Nainital-Haldwani News

रुद्रपुर जानें के लिए जारी होगा पास, औद्योगिक ईकाइयों को मिलेगी राहत

हल्द्वानी:गुरुवार को डीएम सविन बंसल और शहर के उद्यमियों के बीच कैम्प कार्यालय मेंं बैठक हुई। इस बैठक में कुछ शर्तों के साथ जनपद में औद्योगिक ईकाइयों को संचालित करने की अनुमति दी जा रही है। बैठक में डीएम सविन बंसल को उद्यमियों ने बताया कि मैन्टिनेंस (मरम्मत) हेतु स्पेयर पार्ट की जरूरत लाने के लिए रुद्रपुर जाना पड़ता है और इसके लिए पास जारी किया जाए। डीएम सविन बंसल ने कहा कि इस तरह के कार्यों के लिए पास जारी किए जाएंगे।

डीएम ने बैठक में साफ किया कि अगर कोई उद्योग खुलता है तो सुरक्षा के नियमों का पालन करना जरूरी रहेगा। उन्होंने कहा उद्यमियों से कहा कि उद्योग संचालिन के लिए कम श्रमिकों काम पर बुलाया जाए। उनके रहने, खाने की व्यवस्था मालिक को ही करनी होगी। काम के दौरान सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। मास्क पहनना अनिवार्य रहेगा। हाथ धोने की सेनेटाइजर रखने की व्यवस्था उद्यमियों द्वारा की जायेगी। उन्होने कहा समय-समय पर श्रमिकों, कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ ही नियमित सफाई व्यवस्था अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करायेंगे।

बता दें कि नैनीताल जिले में कोरोना वायरस 9 मामले सामने आए हैं। जिलों को रेड जोन में रखा गया है। पिछले दिनों सुशीला तिवारी हॉस्पिटल से कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों ने बीमारी को मात दी है। वहीं देश भर में देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। लॉकडाउन 2.0 के आठ दिनों में संक्रमित मरीज दोगुना हो गए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 21,393 हो गई है, जिसमें 16,454 सक्रिय हैं, 4258 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 681 लोगों की मौत हो गई है।

To Top