Nainital-Haldwani News

खेलेगा इंडिया तभी तो आगें बढ़ेगा इंडिया, इस लक्ष्य को DPS लामाचौड़ ने दी उड़ान

डी.पी.एस हल्द्वानी, लामाचौड़ में विद्यालय स्तर पर प्राथमिक जूनियर एवं सीनियर वर्ग में एथलेटिक्स खेलों का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने खेल प्रशिक्षक भूपेंद्र सिंह रावत, शमशेर अली, आनंद देव, विजय कपकोटी एवं कुo तेजस्विनी बिष्ट के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन में उत्साह पूर्वक इन खेलों में भाग लिया। इन खेलों का उद्देश्य विद्यार्थियों को खेलों
के माध्यम से स्वस्थता प्रदान करना रहा। 

प्राथमिक वर्ग के विद्यार्थियों ने होप रेस, सैक रेस व अनेक स्तरों की दौड़ में प्रतिभाग किया। कनिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों ने लौंग जंप, शार्ट पुट, 100 मी, 200 मी, 400 मी, 800 मी दौड़ में प्रतिभाग किया।  वरिष्ठ वर्ग के विद्यार्थियों ने गोला फेंक ,शॉट पुट ,लॉन्ग जंप, रिले रेस आदि खेलों में प्रतिभाग कर अपनी खेल प्रतिभा का परिचय दिया गया । इस अवसर पर विद्यालय चीफ ट्रस्टी महोदय ,मेंटर महोदय, प्रधानाचार्य महोदय व  शिक्षकों ने विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया। इस प्रकार डी.पी.एस, हल्द्वानी, लामाचौड़ में विद्यार्थी खेल महाकुंभ उत्साह के साथ मनाया गया।

To Top