Nainital-Haldwani News

यह खबर हल्द्वानी के लोगों को सच में खुश कर देगी, अधिक से अधिक शेयर करें

हल्द्वानीः शहर के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। डाक विभाग ने शाखा डाकघरों की समयविधि दो घंटा बढ़ा दी है। अब शाखा डाकघर नियमित रूप से 5 घंटे खुला करेंगे। अभी तक डाकघर 3 घंटे खुला करते थे। मात्र 3 घंटे खुलने के कारण उपभोक्ताओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था।

बता दें कि हल्द्वानी उपमंडल के सहायक डाक अधीक्षण जेएस बोरा का कहना है की उपभोक्ताओं की शिकायतों और दिक्कतों को देखते हुए विभाग ने इनका समय बढ़ाने का निर्णय लिया है। हल्द्वानी मंडल में नया रोस्टर जारी कर दिया गया है। सभी शाखा डाकपालों से निर्धारित अवधि तक लोगों को डाक संबंधी देने को कहा गया है।

प्रतिदिन अपने काम के लिए लोग डाकघरों जाते हैं। समय कम होने के वजह से लोगों का काम अकसर रूक जाता है। जिसके वजह से उन्हें कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। अब यह निर्णय उपभोक्ताओं के लिए काफी मदद गार साबित होगा। बड़े बुजुर्गों को जहां काफी देर लाइन में खड़ा रहना पड़ता है और तभी भी उनका काम पूरा नही हो पाता। तो वे मायूस होकर घर लौट जाते हैं। ऐसे में इस निर्णय की वजह से उनका काम उसी दिन पूरा हो जाएगा।

To Top