Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड में मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट, दो दिन संभलकर रहें, लिस्ट में नैनीताल भी शामिल

हल्द्वानी: राज्य में मौसम ने करवट ली है। रविवार तड़के सुबह कई जिलों में भारी बारिश हुई। मैदानी इलाकों में कोहरा होने की खबर की सामने आई है। रविवार और सोमवार को राज्य के पर्वतीय जिलों भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 18 जुलाई को उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्रों के जनपदों के कुछ स्थानों में भारी वर्षा के साथ साथ कहीं कहीं भारी से अत्यंत भारी वर्षा की संभावना है और ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। वही गढ़वाल में चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून पौड़ी जनपदों में कही गई भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।

19 जुलाई को भी ऑरेंज अलर्ट जारी है। देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल व पौड़ी जनपद में में कहीं-कहीं अत्यंत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है। 20 जुलाई को राज्य के उत्तरकाशी, चंपावत, पिथौरागढ़ जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। 21 जुलाई को उत्तरकाशी, चंपावत व पिथौरागढ़ जनपद में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 18 और 19 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी हुआ है। आकाशीय बिजली और तेज बौछार की संभावना भी है। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन चट्टान गिरने जैसी घटनाएं हो सकती हैं। ऐसे में नालों के समीप रहने वाले लोगों को बस्तियों के सावधान रहने की जरूरत है। पर्वतीय जिलों के लोगों से अपील है कि वह जरूरी काम होने पर ही घर से यात्रा करें।

यह भी पढ़ें: IAS सुहास एलवाई को मिला टोक्यो ओलंपिक का टिकट,कुंभ में कर चुके हैं शानदार काम

यह भी पढ़ें: दो एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन शुरू, इंदौर और उज्जैन जाने वालों को राहत

यह भी पढ़ें: वीकेंड पर नैनीताल पहुंची अभिनेत्री तापसी पन्नू, अपने प्रोडक्शन हाउस का करेंगी शुभारंभ

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी उद्योग केंद्र ने पूरा किया 35 युवाओं का स्टार्टअप का सपना, दो करोड़ रुपए का मिला लोन

यह भी पढ़ें: नैनीताल:पर्यटक मास्क जरूर पहने नहीं तो खराब हो सकता है टूर, 14 दिन क्वारंटाइन नियम लागू

यह भी पढ़ें: रुद्रपुर निवासी मनोज सरकार को बधाई, ओलंपिक का टिकट पाने वाले उत्तराखंड के पहले खिलाड़ी बनें

To Top