Nainital-Haldwani News

नशेड़ी चालक ने कई यात्रियों की जान पर लगाया दाव,बाल-बाल बचे हल्द्वानी आ रहे यात्री

हल्द्वानीः उत्तराखंड में कई बार प्रशासन की कमियां देखने को मिली है।इस बार भी कुछ ऐसा ही नाजारा देखने को मिला है । उत्तराखंड में कई बार बसों में चालक और परिचालक नशे में पाये गये है। जिसे देखते हुए प्रशासन ने बस के चालक और परिचालकों का चलान काटा है पर ठोस कदम ना उठाने पर बसों के चालक और परिचालक इस बात पर ज्यादा ध्यान नहीं देते । जिसके कारण हर बार प्रशासन की कमी के साथ-साथ यात्रियों को भी परेशानी उठानी पड़ती है। इसी बीच एक बार फिर उत्तराखंड के काठगोदाम डिपो की लापरवाई सामने आई है ।

उत्तराखण्ड में आफत बनी बर्फबारी, मुसीबत में सैकड़ों परिवार

मंगलवार की रात में बरेली से हल्द्वानी आ रही काठगोदाम डिपो के चालक के नशे में होने के कारण कई यात्रियों की जान आफत में आ गई। नशे में होने के कारण चालक से बस भी नहीं चलाई जा रही थी बहेड़ी से आते समय कई बार बस टकराने से भी बची । जिसके बाद यात्री डर गए। पर कुछ यात्रियों ने हंगामा करा तो चालक और परिचालक ने यात्रियों के साथ अभ्रदता करी।

सीएम रावत से मिलने पहुंचा ऑस्ट्रेलिया से भारत आया क्रिकेट का जबरा फैंन, सीएम ने की प्रशंसा

जिसके बाद हंगामा हो गया ज्यादा शोर होने पर यात्रियों ने पुलभट्टा थाने पर बस रूकवाकर पुलिस को इस घटना की जानकारी दी, घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने काठगोदाम बस (यूके-07-पीए- 0773) को सीज तक दिया और साथ ही चालक मोहन रावत और परिचालक चंद्रप्रकाश का चालान काट हिरासत में ले लिया । पर देर रात पुलभट्टा थाने की पुलिस ने चालक और परिचालक को छोड़ दिया । काठगोदाम डिपो ने मंडल महाप्रबंधन य़शपाल सिंह ने चालक और परिचालक पर कार्रवाई करते हुए कार्य से हटा दिया है। साथ ही सख्त-से-सख्त कदम उठाने के निर्देश दिये है । जानकारी के मुताबिक दोनों पर पहले भी कार्रवाई करी जा चुकी है ।

To Top