Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: कांच के गिलास में गन्ने का जूस बेचने वालों के कटे चालान, ग्राहक हो जाएं सावधान


Haldwani news: गर्मी के महीने में गन्ने का जूस हर कोई पसंद करता है। गन्ने के जूस का सेवन करने के कई फायदे भी होते हैं। गर्मियां का सीजन आते ही गन्ने का जूस और शीतल पेय की मार्केट में डिमांड बढ़ जाती है। लेकिन गन्ने का जूस देने वाले कई बार साफ-सफाई नहीं रखते हैं और एक ही बाल्टी से सभी के गिलास को धोते हैं। इसे देखते हुए नगर स्वास्थय अधिकारी ने हल्द्वानी बाजार और नैनीताल रोड क्षेत्र में अभियान चलाकर चालान काटे। इस दौरान दो फूड वैन में बिक रहे जूस को नष्ट भी कर दिया गया। ( Sugarcane juice Haldwani )

4500 रुपये का जुर्माना लगाया

मंगलवार को नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. मनोज कांडपाल ने नगर निगम क्षेत्र में खुले में खाद्य और शीतल पेय बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई की। बता दें कि टीम सबसे पहले एमबीपीजी कॉलेज के पास पहुंची। यहां पर दो फूड वैन लगी हुई थीं। और इनमें शीतल पेय बिक रहा था। नगर स्वास्थय अधिकारी डॉ. मनोज ने दोनों फूड वैन से जब उनका लाइसेंस मांगा तो उनके पास लाइसेंस नहीं था। वहीं जब उनसे जूस की क्वालिटी के बारे में पुछा तो जूस विक्रेता कोई जवाब नहीं दे पाया। इसपर टीम ने जूस नष्ट कर के दोनों पर 4500 रुपये का जुर्माना लगाया। ( Health department cut challan of Sugarcane juice stalls )

15 जूस वालों का चालान किया

टीम ने शहर में स्थित कई गन्ने के जूस वालों के ठेले का निरीक्षण किया। टीम ने देखा कि जूस वाले एक ही बाल्टी में भरे हुए पानी से बार-बार झूठे गिलास धो रहे थे। इस पर टीम ने 15 जूस वालों का चालान किया। इसके साथ ही कांच के गिलास में जूस ने बेचने की हिदायत भी दी। ( Health department says sugarcane juice will not served in glass )

To Top