Nainital-Haldwani News

नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का बड़ा बयान, कई बागी नेता हमारे संपर्क में हैं

हल्द्वानी: शहर की विधायक नेता डॉ. इंदिरा हृदयेश, जो कि वर्तमान में उत्तराखंड की नेता प्रतिपक्ष भी हैं, ने भी 2022 विधानसभा चुनावों के लिए हुंकार भर ली है। डॉ. इंदिरा हृदयेश ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्हें आने वाले चुनावों से पहले ही हारा हुआ घोषित कर दिया है। साथ ही वरिष्ठ नेता ने कहा है कि कई बीजेपी के विधायक कांग्रेस की राह देख रहे हैं और एक इशारे पर उधर से इधर हो सकते हैं।

इतने बढ़े कद के नेता से इस तरह के बातों के दो मायने हो सकते हैं। या तो वे ये बातें केवल बीजेपी को सोच विचार करने पर समय खपाने को कह रही हैं और या फिर उनके पास वाकई कुछ पुख्ता इंतजाम हैं।

यह भी पढ़ें: अल्मोड़ा से रामनगर आ रही बस में तस्करी, पुलिस को दो युवतियों के पास मिला 12 किलो गांजा

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड क्रिकेट टीम को झटका, तेज गेंदबाज दीपक धपोला चोट के चलते पूरे सीजन से बाहर

विधानसभा सत्र की समाप्ति के बाद हल्द्वानी की विधायक वापिस शहर पहुंची। नेता प्रतिपक्ष डॉ. इंदिरा हृदयेश ने अपने शहरी आवास पर पत्रकारों बंधुओं से बातचीत की। बातचीत के दौरान उन्होंने बीजेपी को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि ऐसे कई भाजपा के विधायक उन्हें मिलते हैं, जो कांग्रेस की तरफ आकर्षित रहते हैं। बकौल नेता प्रतिपक्ष, कई भाजपाई विधायकों को डर है कि अगर वो भाजपा में बने रहेंगे, तो हार जाएंगे। महत्वपूर्ण बात यह है कि डॉ. इंदिरा हृदयेश के अनुसार ऐसे विधायकों की संख्या भी काफी है।

डॉ. इंदिरा हृदयेश ने कहा कि हाल के दिनों में यह बात कई बार देखी जा चुकी है और नजरों में भी आई है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस बारे में। कांग्रेस हाईकमान से बातचीत करनी होगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की स्थिति भी देखी जाएगी कि वो जहां स्टैंड करती है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अब बिना इंडिकेटर वाहन मोड़ा तो होगी कार्रवाई, ध्यान में रखें 42 नियम

यह भी पढ़ें: एसटीए की बैठक में फैसला,देहरादून से नैनीताल के बीच निजी बसों का संचालन नहीं होगा

प्रदेश की जानी मानी नेता का मानना था कि ऐसे फैसले करना मुश्किल होता है। इंदिरा ने बार बार इस बात पर ज़ोर दिया कि जो जिसके करीब, वो उसके संपर्क में। इसके अलावा अपने विधायकों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि हमारे सभी हारे हुए विधायकों ने काम किए है, और वे आने वाले चुनावों में जीत रहे हैं। इंदिरा ने कहा कि वह अब हर विधानसभा क्षेत्रों में जाएंगी। वहां पर गाइड भी किया जाएगा।

उन्होंने यह भी कहा कि वह पूरी तरह आश्वस्त हैं कि उनकी सरकार आएगी। हाल ही में कालाढूंगी के विधायक और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत ने दावा किया था कि भाजपा 70 विधानसभा सीटों में से 60 पर कब्ज़ा करने जा रही है। इस पर डॉ. इंदिरा हृदयेश ने तंज कसते हुए कहा कि उनका मन करे तो वे 70 में से 70 भी बोल दें। बहरहाल इस चुनाव बातचीत से कहीं कहीं चिंगारियों की शुरुआत तो हो चुकी है। देखना यह है भाजपइयों में यह चिंगारी आग बनती है या चिंगारी भी नहीं रहती।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी अमित हत्याकांड: पत्नी समेत 5 ससुरालियों के खिलाफ केस दर्ज,हिरासत में पूछताछ जारी

यह भी पढ़ें: नैनीताल से अच्छी खबर,डीएम सविन बंसल ने कहा सैलानियों की आवाजाही पर कोई रोक-टोक नही

To Top