Uttarakhand News

बेटी के जन्म के बाद आर्शीवाद लेने मां पूर्णागिरी के दरबार पर जा रहा था पिता, सड़क हादसे में मौत

हल्द्वानी:वक्त किस मोड़ पर खड़ा कर दे इसका अंदाजा लगाना काफी मुश्किल होता है। जिस घर में बेटी के आगमन में खुशी का माहौल हो वहां दो हफ्ते के अदर बेटी के सिर से पिता का हाथ उठ गया। पिता बेटी के जन्म होने पर मां पूर्णागिरी के दर पर आर्शीवाद लेने जा रहे थे और सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई। मृतक पंतनगर विवि में काम करते थे।
खबर के मुताबिक मूलरूप से गोंडा में थाना खुलाड़े के गांव पूरेभरवा (अज्ञा बुजुर्ग) और हाल में पंतनगर की झा कॉलोनी में रहने वाले गोमती प्रसाद (23) पंतनगर विवि में फसल अनुसंधान केंद्र (सीआरसी) में कार्यरत थे।  दो दिन पहले वह अपने दोस्त हसनैन अली (22) पुत्र मोहम्मद अली के साथ बाइक (यूके 06 एएस 8810) से मां पूर्णागिरि के दर्शन के लिए जा रहा थे।
बाइक गोमती प्रसाद ही चला रहे थे और उन्होंने हेलमेट भी पहना था। देर रात करीब एक बजे खटीमा हाईवे पर जीएस कान्वेंट स्कूल के पास नेपाल से दिल्ली जा रही निजी बस (यूके 06 पीए 0802) ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में गोमती प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि हसनैन अली गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर देर रात ही पहुंचे हसनैन के परिजन उसे एसटीएच (हल्द्वानी) ले गए।
जानकारी मिली है कि गोमती प्रसाद की शादी 12 मई 2018 को पंतनगर से ही हुई थी। 12 दिन पहले ही उनकी एक बेटी हुई है। मृतक के ससुर कमलेश कुमार ने बताया कि गोमती के पिता बड़कू राम की करीब छह वर्ष पूर्व यूपी के बस्ती कस्बे में दीवार गिरने से मौत हो गई थी। पिता की मृत्यु के बाद गोमती प्रसाद को आश्रित कोटे से पंतनगर विवि में नौकरी मिली थी। वो अपने पीछे पत्नी, मां , बहन , भाई और 12 दिन की बेटी छोड़ गए हैं।
To Top