National News

ब्रेकिंग न्यूज़: देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का हुआ निधन

नई दिल्ली: देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इस दुनिया में नहीं रहे। सोमवार शाम को उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कहा। उनकी उम्र 84 साल की उम्र थी। वह पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे और हॉस्पिटल में भर्ती थे। पिछले दिनों प्रणब मुखर्जी कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे, उनकी सर्जरी भी हुई थी। प्रणब मुखर्जी के निधन के बारे में उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर जानकारी दी। प्रणब मुखर्जी को खराब स्वास्थ्य के कारण 10 अगस्त को दिल्ली के RR अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उनके मस्तिष्क में खून का थक्का जमने के बाद सर्जरी की गई थी।

बता दें कि प्रणब मुखर्जी साल 2012 देश के राष्ट्रपति बने थे, 2017 तक वो राष्ट्रपति रहे। साल 2019 में उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। कांग्रेस में वह वित्त मंत्री भी रहे थे। प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी। इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट कर प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी। प्रणब मुखर्जी को देश के हर तबके का सम्मान प्राप्त था। उनका जीवन बेहद साधारण था, इसी तरह उन्होंने देश की सेवा की।

To Top