National News

18 साल से ज़्यादा उम्र वालों के लिए शुरू हुआ पंजीकरण,एक मई से लगेंगे टीके,देखें प्रक्रिया

दिल्ली: 16 जनवरी से देशभर में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीनेशन अभियान अब अपने नए चरण में प्रवेश करने के लिए तैयार है। एक मई से 18 साल से 44 साल तक के लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। जिसके लिए 28 अप्रैल यानी बुधवार से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। बता दें कि वैक्सीन लगवाने हेतु आपको ऑनलाइन पंजीकरण कराना अनिवार्य किया गया है।

कोरोना को हराने के सबसे बड़े हथियारों में से एक कोरोना टीकाकरण अभियान पूरे देश में गतिशील तरह से चल रहा है। लोग पहले झिझक रहे थे मगर अब धीरे धीरे जागरुकता बढ़ रही है। सभी देशवासी इसके प्रति उत्साह दिखा रहे हैं। बता दें कि अब 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए वैक्सीनेशन शुरू हो रहा है। इससे पहले 45 साल से ऊपर के लोगों के टीके लगे थे।

यह भी पढें: महाकुंभ का अंतिम स्नान संपन्न होते ही हरिद्वार में Curfew लागू

यह भी पढें: सतर्क रहे, उत्तराखंड के 208 इलाकों में लगा लॉकडाउन, मेडिकल बुलेटिन देखें

सरकार ने एक चीज़ बिल्कुल साफ कर दी है। वो यह है कि टीकाकरण के लिए ऑफलाइन पंजीकरण जैसी कोई चीज़ नहीं है। मतलब अगर आप वैक्सीन लगवाने के पात्र हैं तो आपको कोविन पोर्टल या फिर आरोग्य सेतु ऐप के जरिए पहले ही रजिस्ट्रेशन करना होगा। नीचे रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया है।

1. सबसे पहले Cowin ऐप या फिर cowin.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा

2. अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा

3. बाद में मोबाइल पर आए OTP को वैरिफाई कराना होगा

4. फिर रजिस्ट्रेशन पेज खुलेगा, जहां आपको फोटो आईडी प्रूफ की जानकारी डालनी होगी

5. फोटो आईडी प्रूफ के तौर पर आप आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या फिर पेंशन की पासबुक सेलेक्ट कर सकते हैं

6. इसके बाद आपको आईडी प्रूफ का नंबर, अपना नाम, लिंग और जन्म तिथि डालनी होगी

7. इसके बाद रजिस्टर बटन पर क्लिक कर आप वैक्सीनेशन सेंटर चुन सकेंगे

8. यहां आपको वैक्सीनेशन डेट और टाइमिंग की जानकारी मिल जाएगी

* इसी तरह से आप आरोग्य सेतु ऐप पर भी वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

यह भी पढें: बाबा नीम करौली के पुत्र का निधन, भक्त बनकर हर साल पहुंचते थे कैंची धाम

यह भी पढें: नैनीताल डीएम गर्ब्याल ने कर्फ्यू पास के संबंध में जारी किए आदेश, ऐसे मिलेगी परमिशन

यह भी पढें: शादी के लिए अल्मोड़ा पहुंचने वाला था धौनी परिवार, कोरोना ने किया बंटाधार, Online लिए फेरे

यह भी पढें: उत्तराखंड पुलिस के प्रयासों को नमन,रिकवर मरीजों की मदद से होगा संक्रमितों का इलाज,वेबसाइट लॉंच

To Top