Uttarakhand News

उर्वशी रावत ने किया उत्तराखंड का नाम रोशन,अंग्रेजी विषय से यूजीसी नेट की परीक्षा की उत्तीर्ण

पौड़ी गढ़वाल: राज्य की बेटियां भी हर क्षेत्र में नाम रोशन कर रही हैं। यहां तक कि अभी तक पुरूषों के एकाधिकार माने जाने वाले क्षेत्रों जैसे सेना आदि में भी अब राज्य की बेटियां बड़ी संख्या में जाकर लेफ्टिनेंट, अफसर आदि बन रही है। चाहे बात छोटे पर्दे के टेलीविजन धारावाहिकों की करें या फिल्मी दुनिया की, शिक्षा के क्षेत्र की करें या खेल के मैदान की। ऐसी ही राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के उनियाल मोक्षणा गांव निवासी उर्वशी रावत ने अंग्रेजी विषय से यूजीसी नेट (UGC NET) परीक्षा उत्तीर्ण की है। उर्वशी की इस उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है, वहीं पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है।

यह भी पढ़े:उत्तराखंडवासियों के प्याज और आलू ने निकाले आंसू, दोगुने दाम बढ़ा रहे हैं चिंता

यह भी पढ़े:HPMI संस्था के खेती के फॉर्मूले से हल्द्वानी के किसानों के बदलेंगे दिन, दोगुनी कमाई का सपना होगा साकार

बता दें उर्वशी रावत मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के नैनीडांडा ब्लाक के उनियाल मोक्षणा गांव निवासी है। उन्होंने अंग्रेजी विषय से यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है। उर्वशी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपनी माता सुनीता देवी, पिता पृथ्वीपाल सिंह रावत और गुरुजनों के साथ ही बुआ गुड्डी देवी (लक्ष्मी देवी) को दिया है। उर्वशी ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा सैन्ट जूट पब्लिक स्कूल देहरादून से प्राप्त करने वाली उर्वशी ने इंटरमीडिएट के बाद दिल्ली विश्वविद्यालय ( मैत्री कॉलेज ) से स्नातक किया। तदोपरांत उर्वशी ने दून कालेज देहरादून से अंग्रेजी विषय में एम‌ए किया। इसके बाद वह यूजीसी नेट की परीक्षा की तैयारियों में जुट गई। अपनी कड़ी मेहनत से उन्होंने हाल ही में घोषित हुए यूजीसी नेट के परीक्षा परिणामों में सफलता प्राप्त की।

यह भी पढ़े:खुशबू ने नेट परीक्षा पास कर किया नैनीताल शहर का नाम रोशन, पिता पेशे से हैं टेलर

यह भी पढ़े:नैनीताल: तीन युवकों ने किशोरी को घर से उठाया,परिजनों ने सामूहिक दुष्कर्म की आशंका जताई

To Top