Uttarakhand News

उत्तराखंड वन विभाग में 10 हज़ार भर्तियों की तैयारी, बैठक में हरी झंड़ी मिलने के आसार

देहरादून: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। खासकर उनके लिए इन्हें जंगलों से प्यार है। जो हरियाली के बीच अपना अधिक वक्त बिताना चाहते हैं। ताजा खबर की मानें तो वन विभाग में जल्द भर्तियां आने वाली हैं। बताया जा रहा है करीब 10 हजार बेरोजगारों को रोजगार दिया जाएगा। वन प्रहरियों की भर्ती राज्य सरकार वन विभाग के माध्यम कराएगी। कुछ दिन पूर्व ही सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने वन प्रहरी के तौर पर 10 हजार लोगों को रोजगार देने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद विभाग भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में मरीजों को राहत, बेस और महिला अस्पताल में मिलेंगी सस्ती दवाइयां

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के मनीष पांडे को कोहली ने किया स्लेज, छक्का मारकर दिया जवाब- वीडियो

भर्ती होने वाले वन प्रहरियों को दिए जाने वाले मानदेय की व्यवस्था उत्तराखंड प्रतिकरात्मक वनरोपण निधि प्रबंधन और योजना प्राधिकरण कैंपा करेगा। वन विभाग ने कैंपा की अतिरिक्त वार्षिक कार्ययोजना में इसके लिए 265 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है। जानकारी दे मुताबिक भर्ती होने वालों को 8 हजार रुपए प्रति महीना मानदेय के रूप में दिया जाएगा। राज्य की ओर से तैयारी है लेकिन केंद्र की ओर से हरी झंड़ी मिलने के बाद प्रक्रियां को आखिरी टच दिया जाएगा। राष्ट्रीय कैंपा की आगामी बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं। उसके बाद नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। वन प्रहरियों को फायर सीजन में वनों को आग से बचाने की जिम्मेदारी दी जाएगी। इसके साथ ही राज्य वन और वन्यजीव संरक्षण से जुड़ी गतिविधियों में भी वह सेवा देंगे।

यह भी पढ़ें: सल्ट के विधायक की कोरोना से मौत, कुछ दिन पहले ही हुआ था पत्नी का निधन

यह भी पढ़ें: रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा आराम, लालकुआं और काठगोदाम स्टेशन में लेग मसाज की सुविधा शुरू

To Top