Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: सुशीला तिवारी में नया विवाद, डॉक्टर ने मारा इंटर्न को तमाचा, होगी जांच

हल्द्वानी: सुशीला तिवारी अस्पताल का चर्चाओं में रहना कोई नई बात नहीं है। आए दिन हॉस्पिटल सम्बन्धित कभी कुछ तो कभी कुछ खबरें आती रहती हैं। दरअसल एक नए मामले ने एक बार फिर अस्पताल और अस्पताल के प्रबंधन को विवादों के कठघरे में ला कर खड़ा कर दिया है।

डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकत्सालय में नया विवाद तब खड़ा हो गया जब हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में एक वरिष्ठ चिकित्सक ने इंटर्न को थप्पड़ मार दिया। मामला हवा से भी तेज गति से कॉलेज प्रशासन के पास पहुंचा तो, प्रशासन ने शिकायत मिलते ही जांच के लिए टीम गठित कर दी है। साथ ही जल्द से जल्द मामले के बारे में पता लगाने के निर्देश भी टीम को दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की अमृता ने यूजीसी नेट परीक्षा में पाए 99.99 प्रतिशत अंक, जापान से मिली है स्कॉलरशिप

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: कोरोना पॉज़िटिव होने के बाद सेल्फ आइसोलेट हुईं मंत्री रेखा आर्या, ट्वीट से दी जानकारी

हुआ यूं कि गुरुवार शाम सुशीला तिवारी अस्पताल की इमरजेंसी में एक सीनियर डॉक्टर और इंटर्न के बीच बहस हो गई और देखते ही देखते बहस गंभीर होती चली गई। बता दें कि इंटर्नशिप पीरियड वह पीरियड होता है जहां एमबीबीएस करने के बाद इंटर्न को ट्रेनिंग दी जाती है। बहरहाल विवाद बढ़ा तो डॉक्टर ने महिला ट्रेनी को थप्पड़ जड़़ दिया।

फिर क्या था, महिला ने इसकी शिकायत राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. सीपी भैंसोड़ा से की। शिकायत मिलते ही कॉलेज प्रशासन हक्का बक्का रह गया। इसके बाद प्राचार्य ने कॉलेज की महिला सेल को मामले के बारे में बताया। साथ ही मामले की जांच करने की जिम्मेदारी भी महिला सेल को दी गई है।

यह भी पढ़ें: शर्मनाक:दहेज पाने के लिए पत्नी के वीडियो दोस्तों को दिखाता था पति,पुलिस ने दर्ज किया मामला

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: SDM ने मांगा तीस लाख रुपए दहेज,पत्नी को जलाने की भी कोशिश, केस दर्ज

ऐसा नहीं है कि एसटीएच में इस तरह के विवाद का यह पहला मौका है। इस तरह की कई शिकायतें पहले भी आईं हैं और आम हैं। बीते दिनों की ही बात करें तो वन अधिकारी से भी एक विवाद की खबरें सामने आईं थीं, मगर उस मामले में कोई जांच या टीम गठित नहीं की गई। बता दें कि हाथियों के कुचलने के बाद घायलों के इलाज को लेे कर वन अधिकारी यहां पहुंचे थे।

हल्द्वानी राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रो. सीपी भैंसोड़ा ने जानकारी दी और बताया कि गुरुवार की शाम को उन्हें मामले के बारे में पता चला, जब महिला इंटर्न ने उनसे शिकायत की। इसके बाद जांच कमेटी गठित कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आते ही ज़रूरी कार्यवाही की जाएगी।

यह भी पढ़ें: फ्लोरिडा की एकेडमी में हुआ रुड़की के रियांशु का चयन, बास्केटबॉल में भी आगे उत्तराखंड

यह भी पढ़ें: बरातियों को लेकर आ रही बोलेरो खाई में गिरी,एक की मौत, मासूम समेत तीन घायल

To Top