Uttarakhand News

भारत का विश्वविजेता कप्तान बोला, आर्यन जुयाल सच में अद्भुत खिलाड़ी है…

हल्द्वानी: भारत के अंडर-19 वनडे क्रिकेट टीम के कप्तान के रूप में उत्तराखण्ड के आर्यन जुयाल के चयन होते ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार लग गई है। क्रिकेट फैंस इस पल को अपने राज्य के लिए एतिहासिक मान रहे हैं। आर्यन जुयाल के अलावा उत्तराखण्ड रामनगर के अनुज रावत को 4 दिवसीय मैचों का कप्तान बनाया गया है। इस टीम में उपकप्तान के तौर पर आर्यन जुयाल को नियुक्त किया है।

आर्यन जुयाल (16 साल ) ने छोटी सी उम्र में क्रिकेट के मैदान पर कई लोगों को प्रभावित किया है। 10 साल में यूपी के लिए अंडर-14 खेलने वाला ये बल्लेबाज साल 2017 में आयोजित हुई विनू मांकड़ में सबसे ज्यादा रन बनाने वाला बल्लेबाज था। आर्यन न्यूजीलैंड में साल 2018 की शुरूआत में अंडर-19 विश्वकप को अपने नाम करने वाली भारतीय टीम के सदस्य भी रहे। उसके बाद उन्होंने विजय हजारे में मुश्किल परिस्थितियों में बल्लेबाजी कर क्रिकेट खिलाड़ियों व फैंस को खासा प्रभावित किया। आर्यन के चयन के बाद उनके शहर हल्द्वानी में खुशी का माहौल है।

आर्यन के चय़न के बाद भारत को 2012 में अंडर-19 विश्वकप का खिताब दिलाने वाले कप्तान उन्मुक्त चंद अपने आप को इस युवा स्टार की तारीफ करने से रोक नहीं पाए। उन्मुक्त ने सोशल मीडिया पर आर्यन के साथ एक फोटो शेयर करते हुए लिखा कि इस खिलाड़ी में स्पेशल टॉप टैलेंट है।

उन्मुक्त की इस फोटो को काफी लोग शेयर कर रहे है और उनकी बात से हामी भर रहे है। उन्होंने आर्यन को आगामी श्रीलंका सीरीज के लिए बधाई दी। बता दें कि भारतीय अंडर-19 टीम 11 जुलाई से 11 अगस्त तक श्रीलंका दौरे पर जा रही है।

चार दिवसीय टीम के कप्तान अनुज रावत की प्रतिभा की किसी से छिपी नहीं है। साल 2017 में दिल्ली के लिए रणजी में डेब्यू किया और तीन मैचों में दो फिफ्टी जमा अपनी प्रतिभा को लोगों के सामने रखा। उत्तराखण्ड के क्रिकेट फैंस अपने दोनों ही युवा खिलाड़ियों से बल्लेबाजी के अलावा कप्तानी के मोर्चे पर भी खासा उम्मीद है।

To Top