Uttarakhand News

उत्तराखंड में जांच के बढ़ने से बढ़ रहा है कोरोना वायरस, एक लाख सैंपल लिए गए

उत्तराखंड में कोरोना की जांच बड़े पैमाने पर हो रही है बीते 15 दिन में कम से कम एक लाख सैंपल की जांच हुई है, जिससे संक्रमण दर की संख्या भी तेजी से बढ रही है। कई ऐसे मरीज भी है जिन पर कोरोना के कोई लक्ष्ण नहीं है लेकिन वह लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है।

आपकों बता दे कि उत्तराखंड में सबसे पहला मामला 15 मार्च को सामने आया था और धीरे धीरे सरकार ने कोरोना की जांच पर जोर देना शुरु कर दिया था। 15 जुलाई तक कोरोना के एक लाख सैंपल की जांच की गई थी लेकिन अब सिर्फ 15 दिनों में एक लाख सैंपल की जांच हो रही है।

अभी तक उत्तराखंड में अभी 4500 से अधिक कोरोना के सक्रिय मामले है और जांच बढ़ाने से मामले अधिक सामने आ रहे है जिससे अस्पतालों और प्रयोगशालाओं पर दवाब पड़ रहा है। अभी तक कुल तीन लाख से अधिक सैंपलों को जांच हो गई है जिससे प्रत्येक दिन 400 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे है।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड:पांच महीने से बंद भारत-नेपाल सीमा खुलने को लेकर आया बड़ा अपडेट !

यह भी पढ़े:कोरोना से बदलेगा दिल्ली मेट्रो का नियम, अनलॉक 4 में शुरू होगी मेट्रो!

इस बारे में अनूप नौटियाल का कहना है कि की सैंपल बढ़ने के कारण मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है।अनूप नौटियाल सोशल डवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के संस्थापक है और वह कोरोना आंकड़ों का अध्ययन भी कर रहे है।

To Top