Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी लाइव: सीएम समाधान पोर्टल में इंसाफ ना मिलने पर युवती ने दी आत्मदाह की धमकी

हल्द्वानी: अपनी परेशानी के लिए सीएम समाधान पोर्टल उत्तराखण्ड के लोगों के लिए न्याय का नया दरवाजा बना है। सरकारी दफ्तरों में चक्कर लगाने की चलन को पोर्टल ने तोड़ा है। सीएम द्वारा जारी इस पोर्टल में एक मामले ने सभी को हैरत में डाल दिया है। पुलिस से न्याय ना मिलने से परेशानी युवती ने अपनी शिकायत सीएम पोर्टल पर डाली है। युवती ने न्याय ना मिलने से पर दस सितंबर को डीएम कार्यालय परिसर में आत्मदाह की चेतावनी दी है। युवती ने एक युवक पर शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। युवती ने अपनी शिकायत सीएम पोर्टल पर डाली है।

खबर के मुताबिक लालडांठ क्षेत्र निवासी युवती ने पुलिस अधिकारियों को पत्र लिखकर बताया कि रेलवे कॉलोनी काठगोदाम निवासी एक युवक ने शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया। 24 जनवरी को युवक उसे घोड़ाखाल मंदिर ले गया। वहां शादी करने के बाद अपने घर ले गया। जब परिवार ने विरोध किया तो उसने किराए का कमरा लिया और अप्रैल में सबके सामने शादी करने का आश्वासन दिया। युवती का आरोप है कि युवक के घर वाले दहेज की मांग कर रहे थे और उसके साथ मारपीट भी की गई। युवक ने 16 अप्रैल को उसका गर्भपात भी कराया गया और 18 अप्रैल को मारपीट के बाद उसे घर से निकाल दिया। इसके बाद वह चौफुला चौराहे के पास रहने लगी। उसका आरोप है कि यहां भी युवक ने उसके साथ मारपीट की। मामला ने तुल पकड़ा तो पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया। इस संबंध में चौकी प्रभारी त्रिलोचन जोशी का कहना है कि युवती की जांच रिपोर्ट क्षेत्राधिकारी को भेजी गई है। इस मामले में अभी मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

To Top