Sports News

उत्तराखंड के आकाश मधवाल को RCB ने आईपीएल-14 के लिए टीम में शामिल किया

हल्द्वानी:क्रिकेट के मैदान से अच्छी खबर सामने आ रही है। विजय हजारे में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड टीम के सदस्य आकाश मधवाल को रॉयल चैलेंज बेंगलुरू ने टीम में शामिल किया है। आकाश एक मध्यगम गति तेज गेंदबाज हैं और उन्हें विराट कोहली की टीम ने बतौर नेट गेंदबाज आकाश मधवाल कोअपनी टीम में शामिल किया है। राज्य के क्रिकेट फैंस आईपीएल निलामी के बाद निराश थे।

आईपीएल-14 निलामी के लिए उत्तराखंड क्रिकेट टीम के 20 खिलाड़ियों ने पंजीकरण कराया था लेकिन तीन क्रिकेटर दीक्षांशु नेगी, जय बिष्टा और करणवीर कौशल ही मेन ऑक्शन तक पहुंच सके। हालांकि, तीनों ही क्रिकेटरों को लेकर किसी भी फ्रेंचाइजी ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई। अब आकाश को आरसीबी ने अपनी टीम में शामिल किया है, यह भी बड़ी बात है।

आकाश विराट कोहली , एबीडीविलियर्स और ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ियों के साथ ड्रेसिंग रूम शेयर करेंगे। उन्हें काफी कुछ सिखने को मिलेगा जो उनके करियर के लिए लाभदायक होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सीएयू भी आकाश को आईपीएल-14 हेतु एनओसी देने के लिए तैयार है।

आकाश मधवाल के करियर पर एक नजर

आकाश मधवाल ने साल 2019 में उत्तराखंड के लिए रणजी ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में डेब्यू किया। वहीं वनडे में उन्होंने साल 2021 में उत्तराखंड के लिए डेब्यू किया। अब वह उत्तराखंड के लिए 16 मुकाबलों में 22 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,कॉर्ल के साथ ग्राहक बनकर पहुंचा नेता भी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:1 मार्च से खुलेंगे सभी कॉलेज,कुलपतियों, उच्च शिक्षा निदेशक और जिलाधिकारियों को आदेश जारी

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में फौजी की संदिग्ध मौत, पिता ने कहा बहु ने पिलाया जहर, मामला दर्ज

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में युवती ने ऑर्डर किया पिज्जा, मोबाइल पर आया 60 हज़ार रुपए कटने का मैसेज

यह भी पढ़ें: नैनीताल: स्कूल गई दो बहनों ने किया सुसाइड, खेत में मिला शव

यह भी पढ़ें: दिल्ली में पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, गैरसैंण की जरूरत के लिए फिर उठाई मांग

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में पूर्व छात्र महासंघ उपाध्यक्ष सुंदर आर्य ने की आत्महत्या, प्रेमिका के घर पर खाया जहर

यह भी पढ़ें: विजय हजारे में जारी है उत्तराखंड का विजयरथ, मणिपुर के खिलाफ जीत में चमके मयंक और जयबिष्टा

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस बनी टीचर, इंटर कॉलेज में पढ़ाई फिजिक्स और मैथ्स

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:डिग्री कॉलेज प्रैक्टिकल देने गई छात्रा वापस नहीं लौटी घर, परिजन पहुंचे कोतवाली

To Top