Uttarakhand News

हल्द्वानी: बस यात्रियों के लिए नो टेंशन, होली पर रोडवेज ने कर ली है स्पेशल तैयारी

हल्द्वानी: त्योहारों पर अक्सर ही लोगों को यात्रा करने में ज़द्दोजहद करनी पड़ती है। बाहरी शहरों से अपने घर आने के लिए बसों में धक्का-मुक्की भी झेलनी पड़ती है। लिहाजा इस बार होली के मौके पर उत्तराखंड रोडवेज ने पूरी तैयारी कर ली है ताकि ना तो कोई सीट मिलने से वंचित रहे और ना ही यात्रियों का सफर असुरक्षित हो।

होली के त्योहार को लेकर रोडवेज अफसरों ने बैठक की। जिसमें सभी मार्गों पर बसों की संख्या को बढ़ाने का फैसला लिया गया है। जानकारी के अनुसार ज़्यादा ध्यान दिल्ली, देहरादून, पंजाब, बरेली व पहाड़ के मुख्य रूटों पर केंद्रित रहेगा।

यह भी पढ़ें: टिहरी एसएसपी तृप्ति भट्ट को बधाई…देश के टॉप कप्तानों की लिस्ट में शामिल हुई

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड कोरोना वायरस, शुक्रवार को भी राहत नही,पिछले तीन दिन में 500 से ज्यादा केस मिले

होता यह है कि कई प्रवासी त्योहार मनाने घर को आते हैं तो उन्हें कम बसें होने से मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसी वजह से उत्तराखंड रोडवेज ने यह फैसला किया है। आरएम ने उक्त मार्गों पर 25 प्रतिशत तक बसों की संख्या को बढ़ाने के लिए कहा है।

बता दें कि इसके अलावा अब रोडवेज की बसें यात्रा के लिए पहले से अधिक सुरक्षित होंगी। परिवहन निगम द्वारा हर डिपो में अतिरिक्त टायर की उपलब्धता सुनिश्चित करवाई है। साथ ही अब स्पेयर पार्ट्स का उधार चुकाने पर नया सामान भी आसानी से मिल रहा है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के ऋषभ पंत ने इंग्लैंड को धोया, वनडे में इतिहास रचने से चूके

यह भी पढ़ें: होली पर्व: दूसरों की रोटी के लिए दिया योगदान, हल्द्वानी रवि रोटी बैंक ने किया उनका सम्मान

होली से पहले मुख्यालय ने जो बजट जारी किया था, उससे बसों को फिट किया गया है। ताकि यात्रियों की संख्या बढ़ने पर कोई दिक्कत ना आए। साफ तौर पर देखें तो संसाधनों की कमी होने पर स्टाफ भी रूट पर जाने को टालमटोली करते हैं।

आरएम संचालन यशपाल सिंह ने बताया कि त्योहार के दौरान यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए रोडवेज बसों का संचालन करवा रहा है। साथ ही भीड़ वाले क्षेत्रों में बसों की संख्या भी बढ़ाई गई है। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि सफर करते वक्त कोरोना के नियमों का पालन ज़रूर करें।

यह भी पढ़ें: बधाई…देश के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों की सूची में नैनीताल SSP प्रीति प्रियदर्शनी को मिली जगह

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: डिग्री कॉलेज के पास पेड़ से लटका मिला शव, तीन साल से परेशान चल रहा था युवक

To Top