Sports News

रंग में दिखे गौलापार के कमल कन्याल, उत्तराखंड ने विजय हज़ारे ट्रॉफी में जमाई जीत की हैट्रिक

हल्द्वानी: विजय हज़ारे ट्रॉफी में प्रदेश की क्रिकेट टीम का जलवा जारी है। लगातार तीसरे मैच में उत्तराखंड ने जीत हासिल कर जीत की हैट्रिक लगा दी है। उत्तराखंड ने अरुणांचल प्रदेश की टीम को 25 ओवर शेष रहते आठ विकेट से करारी शिकस्त दे दी है। जीत में हल्द्वानी के कमल सिंह कन्याल और कप्तान चंदेला ने अहम भूमिका निभाई।

चेन्नई के मैदान पर आज उत्तराखंड की टीम ने विजय हज़ारे ट्रॉफी के इस सीज़न का अपना तीसरा मुकाबला खेला। जहां टीम की भिड़ंत अरुणांचल प्रदेश की टीम से हुई। मैच में टॉस जीत कर अरुणांचल प्रदेश के कप्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया। अरुणांचल की टीम ने बल्लेबाज़ी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 225 रन बनाए।

अरुणांचल की तरफ से कम्शा यंगफो ने 58, नज़ीब सैयद ने 54, दोरिया ने 44 और विकेटकीपर बल्लेबाज़ राहुल दलाल ने 36 रनों का पारी खेली। वहीं उत्तराखंड के गेंदबाज़ों की तरफ से शानदारी गेंदबाज़ी हुई। जिसमें समद फल्लाह ने 2 विकेट चटकाए। जबकि दीक्षांशु नेगी, मयंक मिश्रा, अंकित और अब्दुल्ला को 1-1 विकेट हासिल हुआ।

225 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी उत्तराखंड की टीम ने बेहतरीन शुरुआत की। जे बिष्टा और कमल सिंह ने टीम को 62 रनों की मजबूत और तेज़ शुरुआत प्रदान की। जे बिष्टा की अच्छी फॉर्म जारी है। उन्होंने आज भी तेज़ गति से 46 रन बनाए। हल्द्वानी के कमल सिंह कन्याल ने मैच में सबको अपना दीवाना बना लिया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़,कॉर्ल के साथ ग्राहक बनकर पहुंचा नेता भी गिरफ्तार

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:1 मार्च से खुलेंगे सभी कॉलेज,कुलपतियों, उच्च शिक्षा निदेशक और जिलाधिकारियों को आदेश जारी

हल्द्वानी गौलापार निवासी कमल सिंह कन्याल के शानदार 68 रनों की पारी से ही उत्तराखंड को बेहतरीन नींव मिली। कमल के साथ मिलकर कप्तान चंदेला ने स्कोर को आगे बढ़ाया। कमल के विकेट के बाद दीक्षांशु नेगी और कुनाल चंदेला ने मैच फिनिश किया।

उत्तराखंड ने 25 ओवर शेष रहते मुकाबला अपने नाम कर लिया। आठ विकेट से हुई इस जीत में अंत में कुनाल चंदेला 78 पर और दीक्षांशु नेगी 23 पर नाबाद रहे। अब उत्तराखंड को अपना अगला मैच मिज़ोरम के साथ 27 फरवरी और सिक्किम के साथ 1 मार्च को खेलना है।  

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में फौजी की संदिग्ध मौत, पिता ने कहा बहु ने पिलाया जहर, मामला दर्ज

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में युवती ने ऑर्डर किया पिज्जा, मोबाइल पर आया 60 हज़ार रुपए कटने का मैसेज

यह भी पढ़ें: नैनीताल: स्कूल गई दो बहनों ने किया सुसाइड, खेत में मिला शव

यह भी पढ़ें: दिल्ली में पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, गैरसैंण की जरूरत के लिए फिर उठाई मांग

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में पूर्व छात्र महासंघ उपाध्यक्ष सुंदर आर्य ने की आत्महत्या, प्रेमिका के घर पर खाया जहर

यह भी पढ़ें: विजय हजारे में जारी है उत्तराखंड का विजयरथ, मणिपुर के खिलाफ जीत में चमके मयंक और जयबिष्टा

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड पुलिस बनी टीचर, इंटर कॉलेज में पढ़ाई फिजिक्स और मैथ्स

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:डिग्री कॉलेज प्रैक्टिकल देने गई छात्रा वापस नहीं लौटी घर, परिजन पहुंचे कोतवाली

To Top
Ad