Uttarakhand News

उत्तराखंड में मौसम विभाग की एक और भविष्यवाणी, बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है

हल्द्वानी: उत्तराखंड में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने एक बार फिर अलर्ट जारी किया है, जिसके तहत 28 अप्रैल से 2 मई तक प्रदेश के कई हिस्सों में भारी वर्षा हो सकती है।

मौसम विभाग ने पर्वतीय जिलों के लिए 28 अप्रैल, 29 अप्रैल और 2 मई के लिए येलो अलर्ट जारी किया है तो वहीं 30 अप्रैल और 1 मई के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की माने तो अगले 5 दिनों में आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि होने की संभावनाएं हैं। कहीं-कहीं ओलावृष्टि होने के साथ ही 30 से 40 घंटे प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकी हैं।

 जाड़ों में वर्षा नहीं हुई। लेकिन ग्रीष्म ऋतु प्रारंभ से ही वर्षा, ओलावष्टि और हिमपात के कारण ठंड बरकरार है। बीच में चटक धूप निकलने से गर्मी होने लगी थी। अब मौसम दोबारा ठंडा हो गया है। हालांकि बारिश व ओले गिरने से किसानों की समस्या बढ़ गई है। ओलावृष्टि से सब्जियां और फलों का व्यापक नुकसान होने की संभावना बनी है।

शुक्रवार सुबह जारी मौसम बुलेटिन पर नजर डाले तो उत्तराखंड के 3800 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में दो दिन तेज बारिश और बर्फबारी के लिए मौसम विभाग की ओर से येलो अलर्ट जारी किया गया है। 

To Top