Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड में एक और कोरोना वायरस का मामला, नैनीताल निवासी है महिला

हल्द्वानी: राज्य में कोरोना वायरस पॉजिटिव का एक नया मामले सामने आया है। अब उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की आंकड़ा 52 पहुंच गया है। यह मामला ऋषिकेश से सामने आया है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्‍स) ऋषिकेश में भर्ती न्यूरो मरीज नैनीताल निवासी एक महिला में कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। महिला एम्स में 22 अप्रैल से भर्ती है और उनका यहां आईसीयू में उपचार चल रहा है। ऋषिकेश एम्स में कोविड-19 का यह दूसरा मामला है। इससे पूर्व यहां के नर्सिंग अधिकारी कि रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। एम्स परिसर में ही दूसरा मामला सामने आने के बाद हड़कंप मचा है।

जानकारी के मुताबिक नैनीताल निवासी इस 56 वर्षीय महिला को ब्रेन स्ट्रोक के बाद इंटरनल ब्लीडिंग की शिकायत थी। एम्स प्रशासन उससे जुड़ी तमाम जानकारियां जुटा रहा है। एम्स के जनसंपर्क अधिकारी डॉ हरीश मोहन थपलियाल ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में सभी आवश्यक कदम एम्स प्रशासन उठा रहा है।

देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1543 नए मामले सामने आए हैं और 62 लोगों की मौत हो गई है, जो अब तक सर्वाधिक है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 29,435 हो गई है, जिसमें 21,632 सक्रिय हैं, 6,869 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 934 लोगों की मौत हो चुकी है।

To Top