Uttarakhand News

उत्तराखंड में 488 लोगों ने जीती जंग, दो जिलों में नहीं मिले कोरोना केस

उत्तराखंड में 488 लोगों ने जीती जंग, दो जिलों में नहीं मिले कोरोना केस

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 313 मामले सामने आए हैं, राहत की बात ये है कि राज्य में 488 लोगों ने कोरोना वायरस को मात दी है। शुक्रवार को उत्तराखंड में बागेश्वर में दो, चमोली में एक,चंपावत में 5,देहरादून में 73, हरिद्वार में 122,नैनीताल में 54, पौड़ी 1, पिथौरागढ़ में दो, टिहरी में 23 , ऊधम सिंह नगर में 24 और उत्तरकाशी में 6 मामले सामने आए। इसके अलावा राज्य में 7 लोगों की मौत हुई है।

उत्तराखंड में कोरोना वायरस की कुल संख्य 11615 हो गई है, इसमें से 7502 मरीज ठीक हुए हैं। उत्तराखंड में अभी भी 3924 लोगों का इलाज विभिन्न हॉस्पिटलों में चल रहा है। वहीं राज्य में कुल 147 लोगों की मौत हुई है।

Join-WhatsApp-Group
To Top