Uttarakhand News

उत्तराखंड में आधे से ज्यादा मरीजों ने कोरोना को हराया लेकिन फिर से आया नया मामला

हल्द्वानी: कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाली मरीजों की संख्या उत्तराखंड में एक बार फिर बढ़ी है। राज्य में गुरुवार को कोरोना वायरस का एक मामला सामने आया है। यह मामला देहरादून का है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस से पीडित मरीजों की संख्या 47 हो गई है।देहरादून में आज एक 55 वर्षीय व्यक्ति में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि हुई है। ये पॉजिटिव मामला देहरादून की उसी आजाद कालोनी का है, जहां पहले 4 अन्य संक्रमित मिल चुके हैं। 

एक राहत की बात ये हैं कि राज्य में कोरोना वायरस को मात देने वाले मरीजों की संख्या भी कम हो रही है और अब ये संख्या 24 हो गई है। इसका मतलब ये है कि उत्तराखंड में 50 प्रतिशत से ज्यादा मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दे दी है।

आज जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक  अभी तक 4,473 सैंपल जांच के लिए लैब में भेजे गए। जिनमें 3,879 निगेटिव आईं और 265 सैंपल की रिपोर्ट का इंतजार है।

वहीं देशभर में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 1229 नए मामले सामने आए हैं और 34 लोगों की मौत हो गई है। देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 21,700 हो गई है, जिसमें 16,689 सक्रिय हैं, 4325 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 686 लोगों की मौत हो गई है। 

To Top