Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड खबर: क्वारंटीन सेंटर में अधेड़ ने फांसी लगाकर आत्महत्या की

रुद्रपुर: ऊधमसिंह नगर जिले के रुद्रपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। कोरोना के चलते उत्तराखंड ग्राम्य विकास एवं पंचायती राज संस्थान में बनाए क्वारंटीन सेंटर में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक की पहचान तोले शाह (56) के रूप में हुई है। वह पूरनपुर पीलीभीत का रहने वाला बताया जा रहा है।

खबर की मानें तो करीब एक हफ्ते से वह क्वारंटीन सेंटर में था। घटना से बाद से ही पुलिस में हड़कंप मचा हुआ है। एसएसपी एसपी सिटी देवेंद्र पिंचा, सीओ अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी सेंटर में पहुंच गए है। सेंटर में अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है। इस सेंटर में करीब 39 लोगों को क्वारंटीन किया गया है। कोरोना वायरस के मामले उत्तराखंड में बढ़ते जा रहे हैं। संक्रमितों की संख्या 31 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग लगातार मरीजों को बेहतर इलाज हेतु प्रयास कर रहा है।

राज्य के कई गांवों को सुरक्षा के लिहाज से सील किया गया है। वहीं जिला बॉर्डर पर पुलिस तैनात है और केवल आपातकाल के लिए ही बॉर्डर क्रॉस करने की इजाजत दी जा रही है।

जिले के हिसाब से कोरोना संक्रमित संख्या पर नजर डाली जाए तो देहरादून में 18,नैनीताल में 6, अल्मोड़ा में 1, पौड़ी में एक, हरिद्नार में एक और ऊधमसिंह नगर में 4 मामले सामने आए हैं। देशभर में अभी तक 4067 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। इस महामारी से अब तक 109 लोगों की मौत हो चुकी है।

To Top