Uttarakhand News

सन्नी राणा बनें उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, युवाओं को दिया जरूरी मैसेज

सन्नी राणा बनें उत्तराखंड के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज, युवाओं के दिया जरूरी मैसेज

देहरादून: राज्य के लिए घरेलू क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज सन्नी राणा को क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने स्थापना दिवस ( 13 अगस्त) के मौके पर सीजन का बेस्ट गेंदबाज के अवॉर्ड से सम्मानित किया। सन्नी राणा ने साल 2019-20 सीजन में 19 पारियों में 29 विकेट लिए। उत्तराखंड के लिए साल 2018 में डेब्यू करने वाले सन्नी अब तक करियर में 79 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। उत्तराखंड की ओर से विकेट लेने के मामले में वह पहले स्थान पर है।

रणजी ट्रॉफी में एक पारी ( 7 विकेट और 43 रन) में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड भी सन्नी के नाम है। महाराष्ट्र के खिलाफ अंतिम लीग मुकाबले में उन्होंने एक पारी में 7 विकेट झटके थे। इस कामयाबी पर सन्नी ने कहा कि अपने राज्य के लिए खेलना बड़ी बात है। मैं क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड का धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने मुझे इस अवॉर्ड से नवाजा। इसके अलावा उन्होंने स्कॉरशिप प्रोग्राम की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि इससे युवाओं में एक ऊर्जा का संचार होगा जो उन्हें हर वक्त नए मुकाम में ले जाएगा। वह हर वक्त अच्छा करने की कोशिश करेंगे।

देहरादून के रहने वाले सन्नी के पिता का नाम एचबी राणा है और माता का पुष्पा राणा है। सन्नी कहते हैं कि पिता आर्मी से तालुख रखता हैं तो बचपन से उन्होंने अनुशासन को फॉलो किया है। राज्य में क्रिकेट नहीं थी, पिता ने शॉर्टकर्ट के बजाए परिश्रम पर फोक्स करने का मंत्र दिया। उन्होंने कहा कि मां और बहन शालिनी क्षेत्री ने हर वक्त मुझे क्रिकेट के मैदान पर बने रहने और युवाओं को अच्छी सीख देने के लिए हमेशा प्रेरित किया है।

जब क्रिकेट शुरू किया था तो रास्ता दिखाने में आर.पी इश्वरन,मनोज रावत और रवि नेगी सर ने काफी मदद की। मैं अपने आप को खुशकिस्मत मानता हूं कि मुझे ऐसे गुरु मिले, जिन्होंने मेरे सपनों को अपना समझा। राज्य में क्रिकेट एसोसिएशन नहीं थी और कभी-कभी छोड़ने का मन करता था लेकिन मेरे कोच हमेशा मेरे साथ रहे और मुझे बैक किया। साल 2015 में पीठ की चोट से जूझ रहा था, डॉक्टर्स ने भी खेल से दूर रहने को कहा लेकिन एकेडमी के कोचिंग स्टॉफ ने मेरे ऊपर मेहनत की और तभी मैं राज्य के लिए खेल रहा हूं। बता दें कि सन्नी राणा उत्तराखंड से विज्जी ट्रॉफी खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं। देहरादून निवासी अमित पांडे विज्जी ट्रॉफी खेलने वाले उत्तराखंड के पहले खिलाड़ी हैं। उन्हें साल 2019 में बीसीसीआई ने अरूणाचल प्रदेश,मणिपुर और मिजोरम घरेलू टीम का पयर्वेक्षक बनाया था।

सन्नी राणा ने कहा कि क्रिकेट खेलने को लेकर वह बचपन से गंभीर रहे। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड का धन्यवाद जो राज्य के खिलाड़ियों को मंच दे रहे हैं। युवाओं को इसे गंभीरता से लेना चाहिए और क्रिकेट को इंजॉय करते रहना चाहिए। मेरी कोशिश रहती है कि मैदान पर रोजाना कुछ नया सीखूं और जो अनुभव है वह युवाओं के साथ साझा करूं।

To Top