Uttarakhand News

देहरादून हादसे में युवती की मौत के बाद तनाव में एक युवक ने की आत्महत्या

देहरादून: देहरादून में 14 जुलाई को चुक्खुवाला में हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी जिसमें चकराता निवासी एक युवती भी शामिल थी। युवती की अंबाड़ी के रहने वाले युवक से शादी की बात चल रही थी। युवती की मौत की सूचना के बाद से ही युवक तनाव में था। गुरुवार को उसने आत्महत्या कर ली। उसने चकराता स्थित अपने अंबाड़ी मकान में आत्महत्या कर ली।

डाकपत्थर चौकी प्रभारी के अनुसार, घरवालों ने बताया कि जिस युवती से उसकी शादी की बात चल रही थी, उसकी बुधवार को देहरादून के चुक्खुवाला में पुश्ता मकान पर गिरने से हुए हादसे में मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलने के बाद से ही कुंदन तनाव में था। संभवत इसी कारण उसने आत्महत्या कर ली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

आपको बता दे की मंगलवार को बारिश के कारण चुक्खूवाला मोहल्ले की इंद्रा कॉलोनी में मकान पर नवनिर्मित पुश्ता गिर गया था। हादसे में वीरेंद्र की पत्नी विमला, पुत्री सृष्टि, जबकि दूसरे हिस्से में रहने वाले समीर की गर्भवती पत्नी किरन व बहन प्रमिला की मलबे में दबकर मौत हो गई थी। समीर मूल रूप से चकराता के रिखाड़ का निवासी है, जबकि उसकी बहन प्रमिला गर्भवती भाभी किरन की देखभाल के लिए पिछले दिनों ही चकराता से देहरादून आई थी। प्रमिला से ही कुंदन की शादी की बात चल रही थी।

To Top