Uttarakhand News

पर्यावरण संरक्षण का त्यौहार है हरेला, जानें पूरा इतिहास जिससे जुड़ी है करोड़ो लोगों की आस्था

इसके बाद प्रत्येक दिन हरेले में पूजा के बाद गंगाजल छिड़का जाता है . इस कार्य को परिवार के बड़े-बुजुर्ग ही करते हैं . हरेला बोने के ऑठवें या नवें दिन कुछ स्थानों में डिकारे बनाने की भी परम्परा है . जिसमें गेरु ( लाल मिट्टी ) से शिव – पार्वती , गणेश , कार्तिकेय , नंदी यानि कि शिव परिवार की प्रतिमाएँ प्रतीक स्वरुप बनाई जाती हैं . जिसके बाद इनकी पूजा की जाती है . जिसके हरकालिका पूजन कहा जाता है . उसके बाद नवें या दसवें दिन अर्थात् सावन के पहले दिन ( संक्रान्ति को ) पूजा-अर्चना के बाद मंत्रोच्चार के साथ सम्पूर्ण हरेले की कटाई की जाती है . उल्लेखनीय है कि सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में सौरपक्षीय पंचॉग लागू होता है . इसी कारण यहॉ संक्रान्ति के दिन से नए महीने की शुरुआत होती है , जबकि मैदानी क्षेत्रों में चन्द्र पक्षीय पंचॉग लागू होने से वहॉ नया महीना पूर्णिमा के दिन से शुरु होता है . इसी कारण से उत्तराखण्ड में सावन ( श्रावण मास ) का महीना संक्रान्ति ( हरेले के त्योहार ) से प्रारम्भ होता है . इसके बाद परिवार के सभी सदस्य अपने से छोटों के सिर में हरेले के तिनणों को निम्न आशीष के साथ रखते हैं – ” जी रैया जागि रैया , य दिन , य बार , य मॉस भ्यटन

 

Pages: 1 2 3 4 5

To Top