Uttarakhand News

उत्तराखंड:शादी समारोह में मिले दो दर्जन से ज्यादा संक्रमित,लोगों को वैक्सीन का इंतजार

देहरादून: राज्य में कोरोना वायरस के मामले लगातार बड़ते जा रहे हैं। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले 90 हजार के करीब हैं। इसके अलावा 1400 से ज्यादा मरीजों की मौत हो गई है। बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों में उत्तराखंड में कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहा जा रहा है। लोगों को इंतजार है कोरोना वैक्सीन का, जिसके आने के बाद हालात काबू में आने की उम्मीद जताई जा रही है। कोरोना वायरस की दूसरी लहर त्योहार और शादी के सीजन के बाद आई है। शादी में शिरकत करने वाले लगातार संक्रमित पाए जा रहे हैं। कई मामलों में तो दूल्हा और दुल्हन भी कोरोना संक्रमित पाे गए हैं।

यह भी पढ़े:अल्मोड़ा: सरसौं गांव के गधेरे के पास एक नवजात शिशु का शव मिलने से हड़कंप

यह भी पढ़े:बहू ने प्रेमी के साथ मिलकर ससुर और ननद को मार डाला, पुलिस ने बरामद की नशे की गोलियां

नया मामला देहरादून से सामने आ रहा है। एक शादी में 28 लोगों के कोरोना संक्रमित हुए हैं। इस लिस्ट में दूल्हा भी शामिल है, वहीं दूल्हन की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। रिपोर्ट के सामने आने के बाद सभी को आईसोलेट कर दिया गया है। इस मामले के बारे में उप जिलाधिकारी डोईवाला लक्ष्मी राज चौहान ने बताया कि बीते 10 दिसंबर को लच्छीवाला वार्ड नंबर 1 के निवासी अनिल सावन के बेटे की शादी थी। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए केवल करीबी रिस्तेदारों को बुलाया गया था।

इसके बाद भी शादी में शामिल हुए 28 लोग कोरोना संक्रमित हो गए। इनमें से 24 संक्रमित वार्ड नंबर 1 में रहते हैं। बाकी 4 संक्रमित लच्छीवाला के नया गांव में रहते हैं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वार्ड नंबर 1 में पूर्व प्रधान के साथ वाली दोनों गलियों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम संक्रमित लोगों से ट्रेवल हिस्ट्री निकाल रही है। विभाग की कोशिश है कि लोगों का पता चलने के बाद उनकी कोरोना जांच कराई जाए।

यह भी पढ़े:युवाओं को सेना भर्ती रैली में कोविड-19 रिपोर्ट लानी अनिवार्य, जांच के लिए लगेंगे कैंप

यह भी पढ़े:उत्तराखंड:अंगीठी जलाकर सोए दो युवकों की दम घुटने से मौत, एक गंभीर रूप से घायल

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामलों पर एक नजर

शनिवार को उत्तराखंड में कोरोना वायरस के 584 मामले सामने आए और 556 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।  इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस का आंकड़ा  85853 हो गया है जिसमें से 77326 मरीजों ने कोरोना वायरस  को हराया है। शनिवार को वायरस के कारण 9 मौतें हुईं। कोरोना वायरस के चलते उत्तराखंड में अब तक 1408  मरीजों की मौत हुई है। राज्य का रिकवरी रेट 90.07  प्रतिशत के पास चल रहा है। मंगलवार को अल्मोड़ा में 18 , बागेश्वर में 5 , चमोली में 14 , चंपावत में 18 ,देहरादून में  199 , हरिद्वार में 29  , नैनीताल में  125 , पौड़ी में 35  ,पिथौरागढ़ में 15  , रुद्रप्रयाग में 18  , टिहरी में  35 , ऊधमसिंह नगर 40 और उत्तरकाशी में 33 मामले सामने आए हैं।

To Top