Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी MBPG कॉलेज के 600 छात्रों को टैबलेट मोबाइल खरीदने के लिए मिलेंगे 12-12 हजार रुपए

हल्द्वानी: उत्तराखंड सरकार की घोषणा के अनुसार स्कूल कॉलेजों के मेधावी छात्र छात्राओं के लिए बनाए गए स्पेशल प्लान अब फ्लोर पर उतर रहा है। हल्द्वानी के एमबीपीजी कॉलेज के 600 छात्रों के बैंक खाते में अब ₹12000 की धनराशि आने वाली है। बता दें कि टेबलेट फोन खरीदने के लिए यह धनराशि उनके खाते में डाली जाएगी। जो कि सोमवार रात तक खातों में आ सकती है।

प्राचार्य डॉ एन एस बनकोटी ने जानकारी दी और बताया कि पहले चरण में कॉलेज के 600 विद्यार्थियों के खाते में धनराशि डाली जाएगी। गौरतलब है कि भाजपा की पिछली सरकार ने मेधावी छात्रों को टेबलेट देने की घोषणा की थी। जिसके लिए अब विद्यार्थियों के खातों में यह रकम भी आ जाएगी। सोमवार को प्रभारी एसडीएम ऋचा सिंह ने इसके लिए मंजूरी भी दे दी है।

एसडीम ऋचा सिंह ने बताया कि सत्यापन कार्य में लगी समिति लिस्ट फाइनल कर रही है। लिस्ट और चेक बैंक को भेज दिया जाएगा। इसलिए सोमवार की शाम तक सभी छात्रों के खातों में राशि आ जाएगी। इधर डॉक्टर बनकोटी ने बताया कि बाकी बचे बच्चों के रिकॉर्ड को इकट्ठा किया जा रहा है। उनके सत्यापन के बाद ही सब को निशुल्क टेबलेट योजना का लाभ मिलेगा।

To Top