Uttarakhand News

उत्तराखंड में पहली बार सरकारी विभागों में महिला वाहन चालकों की होगी नियुक्ति

featured image credit social media/google

UKSSSC Recruitment: Female Drivers Recruitments: UKSSSC Female Recruitment 2024:

देवभूमि उत्तराखण्ड के युवा हर परिस्थिति का समना करने और उसपर विजय प्राप्त करने के लिए पहचाने जाते हैं। उत्तराखण्ड को मिलने वाली इस जीत में बेटे और बेटियों की समान भीगिदारी है। अपने कौशल पर विश्वास रखने वाले प्रदेश के युवा पूरी लगन के साथ किसी भी कार्य को करने और पूरा करने का बुलंद हौसला रखते हैं। यहां की बेटियों ने भी अपनी सफलताओं और चुनौती भरे कार्यों को पूरा कर इस जज्बे का परिचय कई बार दिया है। बेटियों की प्रतिभा और लगन पर विश्वास दिखाते हुए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अनुसार राज्य के सरकारी विभागों में पहली बार महिला वाहन चालकों की नियुक्ति की जा सकती है। (UKSSSC Drivers Recruitment 2024)

मेरिट सूचि में महिलाओं का नाम भी शामिल

बता दें कि UKSSSC द्वारा आयोजित वाहन चालकों की भर्ती की मेरिट सूची में क‌ई महिला अभ्यर्थियों का नाम भी शामिल है। 2021 में विभिन्न सरकारी विभागों में वाहन चालकों के 172 पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई थी। अब इस भर्ती का अंतिम चरण शुरू होने जा रहा है।  अंतिम मेरिट सूची जारी करने के बाद आयोग अब अभ्यर्थियों के अभिलेख सत्यापन की तैयारियां कर रहा है। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद अंतिम परिणाम जारी कर दिया जाएगा और सरकारी विभागों में वाहन चालकों की नियुक्ति शुरू हो जाएगी। (Female Drivers Recruitment)

UKSSSC के अध्यक्ष ने जताई संभावना

उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने जानकारी देते हुए बताया कि अंतिम चयनित अभ्यर्थियों की चयन सूची संबंधित विभागों को शीघ्र ही भेज दी जाएगी। इन विभागों में वन विभाग, राजभवन, राजस्व, राज्य संपत्ति जैसे क‌ई विभाग शामिल हैं। लिखित परीक्षा की मेरिट सूची में शामिल नाम देखने के बाद अध्यक्ष मर्तोलिया का कहना है कि राज्य के सरकारी विभागों में पहली बार महिला ड्राइवर की भी नियुक्ति हो सकती है। दस्तावेज सत्यापन प्रकिया पूरी करने के बाद आयोग जल्द ही संबंधित विभागों को नियुक्ति की सिफारिश करने जा रहा है। (UKSSSC President)

To Top