Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी- चोरगलिया हाइवे पर टोल टैक्स वसूली को लेकर फायरिंग,वाहन स्वामी घायल

हल्द्वानी: नंधौर में खनन वाहनों से वसूली को लेकर मंगलवार दोपहर जिला पंचायत बैरियर पर दस राउंड फायरिंग होने से अफरातफरी मच गई। फायरिंग में एक गोली गाड़ी मालिक के हाथ में भी लगी। जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए बेस अस्पताल ले जाया गया। फायरिंग का आरोप टोल बैरियर पर वसूली करने वाले युवकों पर लगा है। अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है। टीम के पहुंचने से पहले गोलियां चलाने वाले फरार हो गए थे। फायरिंग से गुस्साए वाहन स्वामियों ने दो घंटे तक जाम भी लगाया। 

यह भी पढ़े: नैनीताल में 26 दिसंबर से शुरू होगा विंटर कार्निवाल, देखने को मिलेगा साहसिक खेलों का रोमांच

यह भी पढ़े: कोरोना का झटका,उत्तराखंड रोडवेज ने दिल्ली जाने वाली पांच वॉल्वो बसों का संचालन रोका

बता दें कि नंधौर में एमबीआर खनन गेट से कुछ दूरी पर जिला पंचायत नैनीताल का टोल बैरियर है। मंगलवार को जिला पंचायत कुछ महीने से नंधौर नदी से उपखनिज ढोने वाले वाहनों से लदान-ढुलान शुल्क वसूल रही थी। वाहन स्वामियों के विरोध के बाद कुछ सप्ताह से नंधौर वालों से शुल्क नहीं लिया जा रहा था। जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर उपखनिज से भरी कुछ गाड़ियां यहां से गुजर रही थी। जिन्हें वसूली के लिए रोका गया तो वाहनस्वामी व टोल बैरियर के कर्मचारी आमने-सामने आ गए। बहस के बीच फायरिग भी होने लगी। इस दौरान एक गोली वाहनस्वामी मोहम्मद हसन निवासी वार्ड आठ सितारगंज के हाथ में लग गई। जिसके बाद वहां भगदड़ मच गई। इसी दौरान फायरिग करने वाले युवक भी फरार हो गए।

मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष संजय जोशी ने घायल को 108 से अस्पताल भिजवाया।  हंगामे के चलते एमबीआर कांटा चार घंटे बंद रहा। लालकुआं के सीओ बलजीत सिंह भाकुनी भी घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली। बता दें कि वन विकास निगम के कांटे के सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक नजर आ रहे हैं। पुलिस का कहना है कि तीनों की तलाश की जा रही है। मौके से चार खाली कारतूस भी बरामद हुए हैं। वहीं, एसओ संजय के मुताबिक मामले में तहरीर मिलने पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मौके से कुछ कारतूस भी बरामद हुए।

यह भी पढ़े:हाईटेक सफर और जानवरों की सुरक्षा,एलिवेटेड रोड से होकर गुज़रेंगे देहरादून से दिल्ली जाने वाले यात्री

यह भी पढ़े:नैनीताल में 26 दिसंबर से शुरू होगा विंटर कार्निवाल, देखने को मिलेगा साहसिक खेलों का रोमांच

To Top