Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में बिना KYC के नहीं मिलेगा सिलेंडर, अब इस नंबर पर बुक होगी रसोई गैस

हल्द्वानी: अगर अपने केवाईसी अपडेट नहीं कराया है तो गैस सिलेंडर नहीं मिलेगा। वहीं इंडेन गैस ( GAS IN HALDWANI) के उपभोक्ताओं का सिलेंडर बुकिंग का नंबर रविवार से बदल गया है। सिलेंडर बुक कराने के लिए अब इंडेन के उपभोक्ताओं को 7718955555 पर बुकिंग करनी होगी। इससे पूर्व इंडेन गैस के उपभोक्ता सिलेंडर बुक ( GAS booking via phone) कराने के लिए 9012554411 पर गैस बुकिंग करते थे। वहीं गैस उपभोक्ताओं को अपना केवाईसी अपडेट कराने के लिए एजेंसी की ओर से मोबाइल पर मैसेज भेजे जा रहे हैं।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड: युवक ने अन्य लड़की से की शादी तो प्रेमिका ने पेट्रोल डालकर की खुदखुशी

यह भी पढ़े:पार्षद हत्याकांड का हुआ खुलासा,पूर्व सभासद ने चार लाख की दी थी सुपारी, एक गिरफ्तार

हल्द्वानी गैस एजेंसी ( haldwani gas agency) के मैनेजर रवि मेहरा ने बताया कि आज यानी मंगलवार से नई व्यवस्था के तहत गैस बुकिंग कराई जाएंगी। कहा कि नए इंटरएक्टिव वॉयस रिस्पांस सिस्टम नम्बर की यह सेवा उपभोक्ताओं के लिए 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध रहेगी। उन्होंने कहा कि नया नियम लागू हो गया तो बिना ओटीपी का गैस सिलेंडर नहीं मिल पाएगा। सिलेंडर की कालाबारी और सही समय में सिलेंडर की आपूर्ति सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इंडेन की ओर से ओटीपी नियम लागू करने की योजना बनाई जा रही है।

उन्होंने बताया कि कुमाऊं मंडल विकास निगम के तहत आने वाली हल्द्वानी गैस एजेंसी और काठगोदाम गैस एजेंसी की मिलाकर कुल 55 हजार उपभोक्ता हैं। जिसमें से 40 हजार उपभोक्ता नियमित तौर पर गैस ले रहे है, जबकि एक हजार ने अपना मोबाइल नंबर अपडेट नहीं कराया है। उन्होंने बताया इंडेन उपभोक्ता देश के किसी भी राज्य में चले जाए, उनका सिलेंडर बुकिंग नम्बर नहीं बदलेगा।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड:बगल में छोरा और शहर में ढिंढोरा: व्यवसाई का हत्यारा निकला पड़ोसी

यह भी पढ़े:उत्तराखंड:आपके पास देश की सेवा करने का मौका, रानीखेत में 28 दिसंबर से होगी भर्ती

To Top