Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में चौंकाने वाला मामला, मोबाइल खोने पर युवक ने किया SUICIDE

हल्द्वानी: शहर से एक ऐसा मामला सामने आ रहा है जिसने सभी को चौंका दिया है। एक मोबाइल खोने पर युवक ने अपनी जिंदगी को ही समाप्त कर दिया। आत्महत्या के मामले युवाओं में सबसे ज्यादा देखने को मिल रहे हैं, जो चिंता का विषय हैं। पिछले दिनों परिजनों की डांट से आहत होकर भी आत्महत्या करने के मामले सामने आए हैं। ताजा मामला हल्द्वानी से सटे गौलापार से सामने आया है। एक युवक का स्मार्टफोन खो गया तो उसने जहर खाकर अपनी जिंदगी खत्म कर ली।

यह भी पढ़ें: IAS और PCS अधिकारियों के बाद तीरथ सरकार में त्रिवेंद्र के पांच सलाहकारों की छुट्टी, पूरी लिस्ट देखें

यह भी पढ़ें: बेटी फिर कमाल कर गई…कंडाई गांव की सोनिया राणा बनी भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट

यह भी पढ़ें: हरिद्वार कुंभ से दिल्ली लौटने पर कोरोना टेस्ट और होम क्वारंटाइन अनिवार्य, SOP जारी

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में दो हॉकी खिलाड़ी कोरोना संक्रमित, टूर्नामेंट को स्थगित किया गया

मृतक की पहचान 30 वर्षीय सोमवीर पुत्र फूल सिंह के रूप में हुई है। वह मूल रूप से बदायूं और हाल में खेड़ा गौलापार निवासी था। उसका परिवार गौलापार में ही बटाई का काम करके अपना घर चलाता है। परिजनों ने बताया कि 2 दिन पहले सोमवीर का स्मार्टफोन कहीं खो गया। इसके बाद वह सदमे में चला गया। मोबाइल खोने से वह इतना दुखी था कि उसने आकर जहर खा लिया। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन उसे आनन-फानन में सुशीला तिवारी अस्पताल ले गए जहां उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।

जिसने भी इस घटना के बारे में सुना उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। मामला गंभीर इसलिए भी हो चला है क्योंकि अब सहनशीलता की कमी के कारण होने वाले सुसाइड के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। कभी माता-पिता से लड़ाई होने पर या कभी अपने मन का ना होने पर युवा ज़िंदगी को मौत के मुंह में धकेल दे रहे हैं। ऐसे में परिजनों और समाज की ज़िम्मेदारी और भी ज़्यादा बढ़ जाती है कि वे अपने बालक-बालिकाओं पर नज़र रखें एवं उनसे संवाद स्थापित करें।

यह भी पढ़ें: ये तीरथ टीम है भाई,अब कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने अधिकारियों को दिए कार्यवाही के निर्देश

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में नए प्रकार की Online ठगी, अश्लील बातें कर युवतियां ऐंठ रही हैं रुपए

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में जारी है तबादलों का दौर, अब इन IAS और PCS अधिकारियों की बारी

यह भी पढ़ें: Well done ट्रैफिक पुलिस,उत्तराखंड में नियम तोड़ने पर काटा मजिस्ट्रेट की गाड़ी का चालान

यह भी पढ़ें: सल्ट मिशन पर निकली BJP,स्वर्गीय विधायक के सपनों के लिए दिन रात एक करना का किया वादा

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी: मोटाहल्दू गौला गेट पर लगी भयानक आग, 50 मजदूरों का उजड़ा घर

To Top