Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी रोडवेज डिपो ने कमाई के मामले में टारगेट को पीछे छोड़ा, रोजाना हो रही 12 लाख की इनकम

हल्द्वानी: उत्तराखंड रोडवेज की हालत कोरोना ने बद से बदतर कर दी थी। हर बार जैसे ही बसों का संचालन शुरू होता कि कोरोना संक्रमण संचालन की कमर तोड़ देता था। लेकिन इस बार रोडवेज को कमाई के मौके मिल रहे हैं। बता दें कि मार्च में कमाई के मामले में रिकॉर्ड बनाने वाले रोडवेज के हल्द्वानी डिपो में एक और रिकॉर्ड बनाया है।

हल्द्वानी रोडवेज डिपो की कमाई रोजाना अपने टारगेट से भी ज्यादा की हो रही है। बता दें कि डिपो को मुख्यालय से बसों के संचालन के लिए रोजाना 11.43 लाख का टारगेट मिलता है लेकिन डिपो को फिलहाल 12 लाख रुपए की इनकम रोजाना हो रही है। डिपो प्रबंधन की उम्मीद है कि अभी पर्यटन सीजन आने पर और फायदा होगा।

गौरतलब है कि मई, जून में पर्यटकों की भीड़ उत्तराखंड और खासकर नैनीताल की तरफ आती है। ऐसे में रोडवेज बसों से होने वाली कमाई में भी इजाफा हो जाता है। परिवहन निगम द्वारा हर डिपो की कमाई के आधार पर उसे अंक दिए जाते हैं। हर डिपो को एक टारगेट दिया जाता है। जब जैसी स्थिति होती है उस हिसाब से टारगेट कम या ज्यादा दिया जाता है।

बता दें कि पर्यटकों की वजह से अप्रैल से जून तक का समय कमाई का सीजन माना जाता है। ऐसे में उत्तराखंड रोडवेज के साथ ही हल्द्वानी डिपो में भी अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। डिपो को अभी से रोजाना ₹50000 का फायदा होने लग गया है। हल्द्वानी डिपो की इंचार्ज इंदिरा भट्ट ने जानकारी दी और बताया कि फिलहाल अप्रैल महीने का लक्ष्य पूरा करने में दिक्कत नहीं आई। आगे संचालन बेहतर होने की उम्मीद है।

To Top