Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में बाइक ना मिलने पर पति ने गर्भवती पत्नी को दिया तीन तलाक, केस दर्ज

हल्द्वानी: तीन तलाक पर कानून बनने के बाद शहर में पहला तीन तलाक का मामला सामने आया है। पति ने शादी में बाइक ना मिलने के कारण गर्भवती पत्नी को तलाक दे दिया। दोनों की शादी 6 महीने पहले हुई थी। पत्नी की तहरीर पर बनभूलपूरा पुलिस ने पति, सास और ससुर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। बता दें कि तीन तलाक भारत में अब जुर्म की श्रेणी में आता है। भारत सरकार ने महिलाओं को सहयोग करने के लिए यह कानून बनाया।

इस मामले में दहेज मुख्य कारण बनकर सामने आ रहा है। बनभूलपुरा थाना क्षेत्र की एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर कहा कि उसका निकाह छह माह पहले वार्ड संख्या 31 मलिक का बगीचा ट्यूबवेल के पास रहने वाले सद्दाम के साथ हुआ था। उसके परिजनों ने सामान खरीदे के लिए एक लाख रुपए दिए थे लेकिन उनका लालच कम नहीं हुआ। कम दहेज लाने पर उसके पति सद्दाम, ससुर शहादत और सास उसे मारते-पीटते थे।

max face clinic haldwani

महिला ने बताया कि 21 अगस्त की शाम सात बजे वह मायके में थी। वहां उसके ससुराल वाले भी आ गए जहां पति ने सास-ससुर के कहने पर उसे तीन तलाक दे दिया। ये भी सामने आया है कि महिला 5 महीने की गर्भवती है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दहेज उत्पीड़न और 3/4 मुस्लिम महिला विवाह अधिकारी संरक्षण विधेयक के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में एसओ सुशील कुमार ने बताया मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।


तीन तलाक का दूसरा मामला !

इसके अलावा तीन तलाक का एक अन्य मामला बनभूलपुरा थाना क्षेत्र से सामने आ रहा है। महिला ने पुलिस से शिकायत की है और पति पर तीन तलाक देने का आरोप लगाया है। महिला के मुताबिक पति उसके साथ मारपीट करता है। इस मामले में पति के पक्ष में कॉलोनी वाले भी उतर गए हैं। उन्होंने मायकों वालों पर पति को झूठे केस पर फंसाने का आरोप लगाया है। मोहल्ले वालों ने निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर बनभूलपुरा पुलिस को ज्ञापन सौंपा। बनभूलपुरा एसओ सुशील कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद मायके वालों को बुलाया गया था, लेकिन वह जांच के लिए आए नहीं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पति को पत्नी के अवैध संबंधों के बारे में चला पता, तो पति ने उठा दिया यह बड़ा कदम

यह भी पढ़ें: क्रिकेट के मैदान से खुशखबरी, हल्द्वानी के आर्यन जुयाल ने बनाई टीम इंडिया में जग

यह भी पढ़ें:उत्तराखण्ड में एक और हादसा, लोगों के लिए राहत सामग्री ले जा रहा हैलीकॉप्टर क्रैश

यह भी पढ़ें उत्तराखंडः ट्रेन के आगे कूदे प्रेमी युगल, युवती की हुई मौत, युवक घायल

यह भी पढ़ें:प्रेमी के साथ घर के सामान लेकर भागी तीन बच्चों की मां, पति को ऐसे दिया चकमा

To Top