Nainital-Haldwani News

लॉकडाउन के बीच नैनीताल जू में एक बार फिर लौटी रौनक

लॉकडाउन के बीच नैनीताल जू में एक बार फिर लौटी रौनक

नैनीतालः सरोवर नगरी की खूबसूरती की पूरी दुनिया दीवानी है। यूं तो यहां घूमने की कई जगह हैं। लेकिन जो भी पर्यटक यहां आता है वो यहां के जूं का दीदार जरूर करता है। लॉकडाउन के चलते सरोवर नगरी को बंद कर दिया गया था। लेकिन रविवार को कई पर्यटक जू घूमने पहुंचे। छूट मिलने के बाद से ही पर्यटक नैनीताल पहुंच रहे हैं। जूं में पहुंचने से अधिकारियों और कर्मचारियों में आगे भी ज्यादा संख्या में पर्यटक आने की उम्मीद जगी है।

बता दें कि हिमालयन बॉटनिकल गार्डन और गुड लैंड वाटर फॉल खुलने से भी क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही बढ़ी है। नैनीताल जू की वन क्षेत्राधिकारी ममता चंद का कहना है कि अब पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है। उनका कहना है कि रविवार होने के चलते जू में 18 पर्यटक पहुंचे। वहीं वुडलैंड वाटर फॉल में 14 पर्यटक पहुंचे। वहीं हिमालयन बॉटनिकल गार्डन में रविवार को पर्यटक नहीं दिखे। कर्मचारियों को उम्मीद है कि जल्द ही यहां भी पर्यटक आएंगे। ममता चंद का कहना है कि लॉकडाउन के नियमों पालन करते हुए सुरक्षा के सारे इंतजाम किए गए हैं। ताकि लॉकडाउन के नियमों पालन होने के साथ-साथ पर्यटकों को भी किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

pc-nainitaltourism.org.in

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: कोविड-19 के चलते बसों का किराया डबल, ये है नए किराए की लिस्ट

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी में शर्तों के साथ खुलेंगे आधार सेवा केंद्र , डीएम सविन बंसल ने दिए निर्देश

यह भी पढ़ेंः नैनीताल में युवक ने बीच बाजार किया शादी का इजहार,लड़की ने किया इनकार

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी में गलत जानकारी देकर कार्ड बनाने वालों को नहीं मिलेगा राशन, होगी कार्रवाई

To Top