Nainital-Haldwani News

नैनीताल में बनी फिल्म कन्नु को मिले 10 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड्स


Uttarakhand Film Shooting: Sanjay Sanwal’s Film Kannu: International Film Awards:

देवभूमि उत्तराखण्ड में गत कुछ महीनों में वेब सीरीज से लेकर फिल्मों तक की भी शूटिंग हो चुकी है। इनमें से कई फिल्में ऐसी भी हैं जिनमें प्रसिद्ध कलाकारों ने भी अभिनय किया है। आज हम एक ऐसी फिल्म की बात करने जा रहे हैं जिसकी शूटिंग उत्तराखण्ड के नैनीताल में हुई थी। हम बात कर रहे हैं संजय सनवाल की फिल्म कन्नु की। इस फिल्म को देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी खूब प्यार और प्रशंसा मिल रही है। कुछ ही महीने पहले नैनीताल में शूट हुई इस फिल्म को अब तक कई पुरस्कार मिल चुके हैं। (Kannu Film International Awards)

ऑस्कर के लिए हो सकता है चयन

बता दें कि यह फिल्म अब तक 10 से भी ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुकी है। साथ ही लगभग आधा दर्जन अन्तर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में पुरस्कार के लिए मनोनीत हुई है। पहाड़ों की सुंदरता की झलक समेटे हुए इस फिल्म का अमेरिका के कैलिफोर्निया के प्रख्यात फिल्म महोत्सव 100 FILMS RETREAT के प्रीमियर में 23 मई 2024 से प्रदर्शन के लिए चयन हुआ है। यह एकमात्र ऐसी फिल्म है जो इस फिल्म फेस्टिवल में भारत का प्रतिनिधित्व कर रही है। अगर यह फिल्म लगातार 1 हफ्ते महोत्सव में प्रदर्शित हो जाती है, तो फिल्म प्रतिष्ठित ऑस्कर के लिए योग्य हो जायेगी। (Film Representing Indian In International Films Award)

नैनीताल के कलाकारों ने भी किया है फिल्म में काम

बता दें कि ऑस्कर में भारत की कुछ ही फिल्मों ने अवार्ड जीते हैं। उन फिल्मों की सूचि में अगर नैनीताल के पहाड़ों में शूट हुई संजय सनवाल की यह फिल्म कन्नु भी अपना जलवा बिखेरती है तो उत्तराखण्ड में फिल्मों की शूटिंग का सिलसिला शुरू हो जाएगा। फिल्मी जगत में ख्याती बटोरने के साथ-साथ इस फिल्म की शूटिंग के दौरान विभिन्न डिपार्टमेंट मे लगभग 100 स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिला है, जिससे स्थानीय रंगकर्मी और कलाकार प्रफुल्लित हैं। बता दें कि इस फिल्म का प्रदर्शन फिल्मकारों, क्रियेटिव फिल्म निर्मिताओं, बुद्धिजीवीयों व आम फिल्म प्रेमियों के अवलोकन के लिए है। साथ ही इस फिल्म में राजेश आर्य, अनिल घिल्डियाल, शबनी राणा, बलजिंदर् कौर, जी०के०ए गौरव, बब्बी, देव राजपूत, पारस सनवाल, धीरज गोस्वामी, आदि जैसे नैनीताल, उत्तराखंड के सीनियर कलाकारों ने भी काम किया है। (Uttarakhand Senior Artists Acting)

To Top