National News

MP मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निकले कोरोना पॉजिटिव, कांग्रेस नेता ने किया ट्विट

MP मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान निकले कोरोना पॉजिटिव, कांग्रेस नेता ने किया ट्विट

नई दिल्ली: इस वक्त की सबसे बड़ी खबर सामने आ रही है मध्य प्रदेश से , जहां के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से क्वांरटाइन होने के लिए कहा है। कोरोना संक्रमित होने के बारे में मुख्यमंत्री ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला।

मुख्यमंत्री ने कहा, “मेरे प्रिय प्रदेशवासियों, मुझे कोविड-19 के लक्षण आ रहे थे, टेस्ट के बाद मेरी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है। मेरी सभी साथियों से अपील है कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, वह अपना कोरोना टेस्ट करवा लें। मेरे निकट संपर्क वाले लोग क्वांरटाइन में चले जाएं।

वहीं, कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने शिवराज के जल्द ठीक होने की कामना की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘दुख है शिवराज जी आप कोरोना संक्रमित पाए गए। ईश्वर आपको शीघ्र स्वस्थ करें। आपको सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखना था जो आपने नहीं रखा। मुझ पर तो भोपाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली थी आप पर कैसे करते। आगे अपना ख्याल रखें।’

देश में कोविड -19 का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। हर दिन संक्रमितों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है।देश में शनिवार को कुल 48,916 नए कोरोनो वायरस मामले सामने आए हैं।जबकि इससे एक दिन पहले यानी शुक्रवार को 49,310 संक्रमण के मामले सामने आए थे। इन 48 घंटों में संक्रमण के कुल 98,226 मामले सामने आ चुके हैं, जो कि करीब 1 लाख के आसपास है। देश में संक्रमण के कारण बीते 24 घंटों में 787 लोगों ने दम तोड़ दिया।

To Top