National News

गुजरात में बैन हुआ ‘ पप्पू ‘

नई दिल्ली: बीजेपी के द्वारा जारी किये गए वीडियो में पप्पू नाम का किरदार विवादों में आ गया है | चुनाव आयोग ने भाजपा को गुजरात चुनावों में इस शब्द के इस्तेमाल से बचने की सलाह दी है | चुनाव आयोग के अनुसार “पप्पू” जो की मुख्यतः भाजपा समर्थकों द्वारा कांग्रेस वाईस प्रेजिडेंट राहुल गंधी का मज़ाक बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है एक अभद्र शब्द है | यह वीडियो जो अभी रिलीज़ नहीं हुआ है ,इसमे पप्पू नाम का एक किरदार है जो मंदबुद्धि है और विकास का मतलब नहीं समझता | यह वीडियो भाजपा के मीडिया विंग ने अनुमति के लिए चुनाव आयोग के पास भेजा था |


बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा की किसी भी तरह का चुनाव से जुड़ा विज्ञापन बनाने के बाद उसकी स्क्रिप्ट कमिटी को भेजकर अनुमति लेनी होती है | चुनाव आयोग ने पप्पू शब्द पर आपत्ति जताई है और इसे हटाने के लिए कहा है | बजेपी के कुछ नेताओं का कहना है की इस शब्द का इस्तेमाल किसी आदमी के लिए नहीं किया है और वह चुनाव आयोग के फैसले से निराश हैं | हालाकिं वह आयोग के फैसले का पालन करेंगे और एक नयी स्क्रिप्ट भेजेंगे | गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी से जब मीडिया ने बात की तो उन्होने कहा की इस बारे में उन्हें किसी तरह की जानकारी नहीं है |
.

To Top