Nainital-Haldwani News

पेपर लीक मामला: हल्द्वानी में विरोध प्रदर्शन, विधायक सुमित हृदयेश ने दिया समर्थन

हल्द्वानी: देहरादून गांधी पार्क में पेपर लीक मामले की जांच सीबीआई द्वारा कराए जाने को लेकर युवाओं ने मोर्चा खोला है। विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं को पुलिस द्वारा बिना किसी नोटिस के उठाये जाने की घटना का विरोश गुरुवार को राज्य के कई शहरों में हुआ है।

हल्द्वानी बुद्ध पार्क में युवा आक्रोशित हो गए और राज्य सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी करने लगे।उनके धरने में हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने पहुँचकर उनको अपना पूर्ण समर्थन देने का वचन भी दिया। हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने कहा की उत्तराखंड के होनहार बच्चों को इस तरह बलपूर्वक हटाने से यह सिद्ध हो गया हैं की हर दिन नए पेपर लीक की खबर से सरकार बौखला गई हैं।

विधायक ने यह भी कहा कि राज्य के अंदर अब किसी भी परीक्षा में कोई विश्वास नहीं रह गया, क्योंकि हर परीक्षा दूसरे दिन लीक हो जा रही है, युवाओं का भरोसा सरकार से उठ गया है। भर्ती घोटाले में शामिल असली लोग अभी भी सलाखों के बाहर हैं, जिन्हें पुलिस नहीं पकड़ रही जिसके लिये CBI जाँच अवश्य होनी चाहिए और उसके बाद ही पेपर होने चाहिए।

To Top