Sports News

दिवाली पर आई अच्छी खबर, उत्तराखंड की प्रतिभा थपलियाल ने साउथ कोरिया में जीता इंटरनेशनल मेडल

Pratibha Thapliyal Medal: बॉडी बिल्डिंग में देश व राज्य का नाम रौशन करने वाली प्रतिभा थपलियाल ने साउथ कोरिया में आयोजित हुए 14वें वर्ल्ड एंड फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक हासिल किया। इस चैंपियनशिप में 52 देशों ने प्रतिभा किया था। उत्तराखंड की प्रतिभा की प्रतिभा ने राज्य में महिलाओं के लिए मार्ग दिखाने का काम किया है। बॉडी बिल्डिंग को पुरुषों से जोड़ा जाता है था लेकिन प्रतिभा थपलियाल ने इन बातों को झूठा साबित कर दिया है।

मूल रूप से राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले की रहने वाली प्रतिभा थपलियाल ने अपने जुनून से पूरे देवभूमिवासियों को सलाम पर मजबूर कर दिया है। प्रतिभा इससे पहले भी राष्ट्रीय स्तर की क‌ई प्रतियोगिताओं में मेडल जीतकर समूचे प्रदेश को गौरवान्वित कर चुकी हैं। प्रतिभा राज्य पहली महिला बॉडी बिल्डर हैं। प्रतिभा ने बॉडी बिल्डिंग में मेहनत और जज्बे से पूरे देश में नाम कमाया है। कई लोग शुरू में चौंक गए थे कि वह दो बच्चों की मां है। उन्होंने घर की जिम्मेदारी के साथ ही उन्होंने बॉडी बिल्डिंग शुरू की और अब देश भर में विख्यात हो गई है। बॉडी बिल्डिंग में आने से पहले वो वॉलीबॉल के अलावा क्रिकेट भी खेल चुकी हैं। वह बॉडीबिल्डिंग के जरिए युवाओं में फिटनेट को लेकर जागरूक कर रही हैं।

सितंबर में प्रतिभा ने प्रतिभा थपलियाल ने नेेपाल में आयोजित 55 एशियन बॉडी बिल्डिंग एंड फिजिक स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था। जबकि मार्च में प्रतिभा थपलियाल ( Pratibha Thapliyal) ने 13वीं जूनियर मिस्टर इंडिया और सीनियर महिला बॉडीबिल्डिंग, नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया था।

To Top