Uttarakhand News

सितारगंज: सिडकुल को 67 करोड़ का गिफ्ट, प्लास्टिक पार्क को केंद्र ने किया मंजूर

हल्द्वानी: बीते काफी समय से चल रही सितारगंज में प्लास्टिक पार्क बनाए जाने की कवायद अब सकारात्मक रूप लेे चुकी है। सितारगंज में स्थित सिडकुल में प्रस्तावित प्लास्टिक पार्क को केंद्र सरकार ने मंजूरी दे दी है। मंजूरी मिलने के साथ ही तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। उत्तराखंड राज्य औद्योगिक विकास निगम लिमिटेड (सिडकुल) ने पार्क को विकसित करने की औपचारिकताएं शुरू कर दी हैं।

पार्क विकसित हो जाने के साथ प्लास्टिक का सामान बनाने वाले उद्योगों का स्थापन होगा। बता दें कि रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय ने देशभर में लगभग दस प्लास्टिक पार्क बनाने की बात कही थी। इस प्रस्तावित प्लास्टिक पार्क को सिडकुल में लाने के लिए सरकार और यहां के अधिकारियों भी खासा कोशिशें शामिल रहीं। जानकारी के अनुसार पार्क की रूपरेखा भी तैयार है और डीपीआर को भी मंत्रालय ने मंजूर कर दिया है। इसके लिए 40 एकड़ ज़मीन को चिन्हित भी किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: ATM कार्ड खोने पर तुरंत मिलेगा दूसरा कार्ड, हरिद्वार कुंभ में नहीं होगी आपको परेशानी

यह भी पढ़ें: स्मार्ट सिटी के सपने की ओर देहरादून ने बढ़ाया एक और कदम, इलेक्ट्रिक बसों का ट्रायल रन शुरू

सिडकुल द्वारा पार्क बनाए जाने को के कर योजनाओं पर काम हो रहा है। इसके तहत पार्क में औद्योगिक क्षेत्र के साथ ही सड़क, पार्किंग, ट्रीटमेंट प्लांट के साथ साथ और भी सुविधाएं विकसित की जाएंगी। पार्क विकसित होने के बाद यहां आटोमोबाइल, टेली कम्युनिकेशन, घरेलू उपयोग में आने वाले सामानों को बनाने वाली कंपनियां भी स्थापित की जाएंगी। इसके अलावा पार्क में डिजाइन व टेस्टिंग में हेल्प के लिए सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का सेटअप भी लगाया जाएगा।

सिडकुल के जीएम पीसी दुमका ने जानकारी दी और बताया कि संबंधित विषय में केंद्र सरकार को भेजी गई 67 करोड़ की डीपीआर को मंजूरी मिल चुकी है। उन्होंने बताया कि केन्द्र और राज्य सरकार इस पार्क को बनाने में आधा आधा निवेश करेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि अगली बोर्ड की बैठक में पार्क विकसित करने हेतु कार्यदायी संस्था का चयन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: प्राइमरी स्कूल को दिया ‘ एक्सप्रेस ‘ ट्रेन का रूप, बच्चे लेंगे पढ़ाई के साथ रेलवे का लुत्फ

यह भी पढ़ें: नड्डा पर बंगाल में हुए हमले की सतपाल महाराज ने की कड़ी निंदा, हरकत को बताया कायराना

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: बेटी ने माता-पिता को घर से निकाला,मकान और 23 लाख रुपए की भी की धोखाधड़ी

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 20 फीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन, नैनीताल जिले में 39 कोल्ड चेन प्वाइंट्स बनेंगे

To Top