Uttarakhand News

कुमाऊं में कोरोना का कहर देखिए, एक महीने में करोड़ों की बिकी हैं ये दवाइयां

कुमाऊं में कोरोना का कहर देखिए, एक महीने में करोड़ों की बिकी हैं ये दवाइयां

हल्द्वानी: लाजमी है कि महामारी है तो दवाइयों का कारोबार तो फलेगा फुलेगा ही। इधर ही देख लीजिए, वो पैरासिटामोल जो हर घर में रखी मिलती है। एक महीने के अंदर कुमाऊं में इस दवाई की पांच करोड़ की बिक्री हुई है। इसके अलावा अन्य दवाइयां जैसे एंटीबायोटिक एजिथ्रोमाइसिन और डॉक्सीसाइक्लिन की बिक्री भी दो दो करोड़ के आसपास रही है।

हल्द्वानी और उधमसिंह नगर कुमाऊं के पर्वतीय जिलों को दवाई सप्लाई करने वाले गढ़ माने जाते हैं। अब अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर आती है, लोगों ने दवाइयां खरीदकर घर पर रखना भी शुरू कर दिया। जिससे दवाइयों की बिक्री बढ़ गई। पैरासिटामोल 650 एमजी, एजिथ्रोमाइसिन और डॉक्सीसाइक्लिन, ये वो चंद दवाइयां थी, जिन्हें डॉक्टर अधिकतर केस में लिख रहे थे। साथ ही बी कांप्लेक्स जिंक के साथ, विटामिन सी और आइवरमेक्टिन टैबलेट भी लिख रहे थे।

Join-WhatsApp-Group

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में एक्स-रे टेक्नीशियन की भर्ती, युवाओं को मिल सकती है लाखों की सैलरी

यह भी पढ़ें: ICMR के नए निर्देशों के बाद हल्द्वानी में भी बंद हुआ प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना का इलाज

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में खाकी ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, हज़ारों की नगदी से भरा पर्स लौटाया

यह भी पढ़ें: वरिष्ठ पत्रकार दिनेश मानसेरा ने मीडिया सलाहकार पद को अस्वीकार किया

इसलिए बी कांप्लेक्स जिंक के साथ और विटामिन सी का भी दो-दो करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। इसके अलावा आइवरमेक्टिन भी करीब 50 लाख रुपये की बिकी हैं। कुमाऊं में विटामिन डी के पाउच और कैप्सूल की करीब पचास लाख के बिक्री हुई। बिक्री इतनी हुई है कि दवाइयों का कारोबार आसमान छू गया। लेकिन बहुत सारी दवाइयां बाज़ार में खत्म भी नज़र आ रही हैं। खैर, कोरोना काल ने पूरी दुनिया को दवाईयों के करीब ला खड़ा किया है।

हल्द्वानी के युवा दवा कारोबारी नवनीत राणा ने बताया कि पल्स ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर भी करीब 70 से 80 लाख रुपये के बिक गए, जबकि स्टीमर का कारोबार भी 25 से 30 लाख के बीच हुआ। इधर, केमिस्ट एंड ड्रगस्टि एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश जोशी ने बताया पैरासिटामोल और एंटीबायोटिक की बिक्री सबसे ज़्यादा हुई है। पैरासिटामोल करीब साढ़े चार से पांच करोड़ की और एंटीबायोटिक दो-दो करोड़ की बिक चुकी हैं।

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी:नाबालिग बेटी की शादी करा रहे थे परिजन,मौके पर पहुंची टीम ने पढ़ाया नियमों का पाठ

यह भी पढ़ें: दूर होगा सांसों का संकट, हवा से ऑक्सीजन पैदा करेगी कुमाऊं की पहली डिजिटल मशीन

यह भी पढ़ें: नियमों की धज्जियां उड़ाकर नोएडा से नैनीताल पहुंचे चार युवक, पुलिस ने सिखाया तगड़ा सबक

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: जेलों से अंतरिम जमानत पर रिहा होंगे 791 कैदी, बैठक में हुई चर्चा

To Top