Chamoli News

जोशीमठ में लोगों को दिया गया तीन दिन का समय, पूरी खबर पढ़ें

देहरादून: भूधंसाव और दरारों से प्रभावित जोशीमठ के ऊपर लगातार संकट के बादल मंडरा रहे हैं। अब डेंजर जोन को खाली कराने का अभियान भी शुरू कर दिया गया है। बता दें कि एसडीआरएफ ने खतरे वाले भवनों के स्वामियों को घर खाली करने का तीन दिन का नोटिस दिया है। प्रशासन ने भी सख्ती बढ़ा दी है।

बताया जा रहा है कि घर खाली करने में मदद करने के लिए एसडीआरएफ की 60 जवानों की टीम तैनात की गई है। जानकारी के अनुसार करीब 500 घरों को खाली किया जाना है। हालांकि कुछ घर ऐसे भी नहीं हैं, जहां लोग घरों को छोड़ने को राजी नहीं है। इसी वजह से जिला प्रशासन के आगे भी चुनौती बड़ी हो गई है।

जिला प्रशासन की मानें तो तीन दिन में डेंजर जोन के जो घर खाली नहीं होंगे, उनके घरवालों को फिर जबरन हटाया जाएगा। उनके पुनर्वास के लिए भी व्यवस्था की गई है। बता दें कि जिला प्रशासन अब तक 129 परिवारों को डेंजर जोन से हटाकर पुनर्वासित कर चुका है।

To Top