Sports News

UPL में चौखुटिया के विजय बोरा का कमाल, एक ओवर में 4 छक्के लगाए और नैनीताल को मैच जिताया

Uttarakhand Premier League: उत्तराखंड प्रीमियर लीग में सोमवार को तीन मुकाबले आयोजित हुए। दिन में खेले गए मुकाबले में नैनीताल निंजा ने रोमांचक मुकाबले में हरिद्वार हीरोज को 15 रनों से हराया। बारिश के चलते मुकाबले को 17 ओवर का कर दिया गया था। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी नैनीताल की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम के शुरुआती तीन विकेट केवल 8 रन पर गिर गए थे। इसके बाद सौरभ रावत और विजय बोरा ने चौथे विकेट के लिए पचास से ज्यादा रन की साझेदारी की।

विजय बोरा ने शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने 23 गेंदों में 54 रनों की तूफानी पारी खेली। इस बीच उन्होंने एक ओवर में 4 छक्के भी लगाए। इसके अलावा सौरभ रावत 23, आर्यन चौधरी 31 रन, प्रतिक पांडे ने 29 रनों का योगदान दिया। हरिद्वार हीरोज की तरफ से स्पर्श जोशी ने चार और गौरव नेगी ने तीन विकेट लिए। नैनीताल ने हरिद्वार को 159 रनों का लक्ष्य दिया।

हरिद्वार की शुरुआत अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज कुनालवीर जल्द पवेलियन लौट गए। इसके बाद कमल सिंह और मुकेश गुप्ता ने टीम को झटकों से तो उभारा लेकिन नैनीताल के गेंदबाजों ने उन्हें खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। आस्किंग रेट बढ़ता चला गया और फिर विकेट गिरने का सिलसिला भी शुरू हुआ। मुकेश गुप्ता 26 रन, कमल सिंह 44 रन और अभय नेगी के ताबड़तोड़ 32 रनों की पारी खेली लेकिन टीम लक्ष्य से 15 रन दूर रही। 17 ओवर में हरिद्वार हीरोज चार विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी। विकासखंड के ग्राम पंचायत ढौन निवासी विजय बोरा को प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।

To Top