Uttarakhand News

उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा का परिणाम 15 दिनों में होगा घोषित, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान

ना कोई टॉपर होगा ना मेरिट लिस्ट, हफ्ते भर में घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट!

देहरादून: प्रदेश में बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला कोरोना संक्रमण के कारण ही लिया गया था। अब परिणामों के लिए भी शिक्षा मंत्री की ओर से ऐलान किया गया है। शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय ने कहा कि 15 दिनों के भीतर उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय के अनुसार पिछले साल से अबतक कोरोना के कारण स्कूली बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हुई है। बच्चों के विकास कार्यों पर भी असर पड़ा है। कोरोना के कारण ही पहले हाईस्कूल और बाद में इंटरमीडिएट की परीक्षाएं रद्द करनी पड़ गईं।

यह भी पढ़ें: नैनीताल में शुरू हुआ रोपवे का संचालन, सुबह 8 बजे से 5 बजे तक सैलानी करेंगे सैर

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बढ़ेगा Curfew,हल्द्वानी में शासकीय प्रवक्ता सुबोध उनियाल ने भरी हामी

बहरहाल अब शिक्षा मंत्री अरविंद पांडेय द्वारा छात्रों के भविष्य को अंधकार में ना धकेलते हुए सभी बच्चों को पास करने का निर्णय लिया गया है। शिक्षा मंत्री पांडेय ने बताया कि रिजल्ट जारी करने की सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली गई हैं। 15 दिनों के अंदर हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा।

इसके अलावा उन बच्चों के लिए परीक्षाएं आयोजित करने की योजना भी बनाई जा रही है जिन्हें परीक्षाएं देने की इच्छा रहेगी। रिजल्ट जारी करने के बाद बोर्ड अन्य कार्य करना शुरू कर देगा।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में 4 महीने बाद आए सबसे कम कोरोना के मामले,अब केवल तीन कंटेनमेंट जोन

यह भी पढ़ें: दिल्ली से नैनीताल आ रहे 4 पर्यटकों की सड़क हादसे में मौत,नाले में गिरी गई कार

यह भी पढ़ें: मन की बात में PM मोदी ने पौड़ी के सच्चिदानंद भारती की तारीफ की…

यह भी पढ़ें: तिरंगे से लिपटकर देवभूमि पहुंचे वीर मनदीप नेगी,मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने किया नमन

To Top