Uttarakhand News

पेपर लीक मामले के बाद उत्तराखंड शासन ने UKSSSC के सचिव को पद से हटाया

देहरादून: उत्तराखंड शासन ने बड़ा फैसला लेते हुए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव पद से संतोष बडोनी को हटा दिया है। संयुक्‍त सचिव सुरेंद्र रावत को उत्‍तराखंड अधीनस्‍थ सेवा चयन आयोग के सचिव का प्रभार दिया गया है।

इसके अलावा शासन ने एक बार फिर अधिकारियों के तबादले किए हैं। शासन द्वारा 3 पीसीएस अधिकारियों के तबादले के आदेश जारी किए गए हैं। बता दें कि आदेश के अनुसार पीसीएस अधिकारी देवानंद को उत्तरकाशी का नया डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है।

इसके अलावा जितेंद्र कुमार को भी उत्तरकाशी का डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किया गया है। साथ ही पहले से डिप्टी कलेक्टर उत्तरकाशी के पद पर अपनी सेवाएं दे रही शालिनी नेगी को उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के परीक्षा नियंत्रक पद पर तैनाती दी गई है। गौरतलब है कि हाल ही में सेवा चयन आयोग के पेपर लीक होने का मामला सामने आया था।

To Top