Uttarakhand News

उत्तराखंड: लॉकडाउन में नौकरी चले गई, परेशान होकर युवक ने पिता की हत्या कर दी

बाजपुर: लॉकडाउन के चलते सैकड़ों लोगों का काम चौपट हो गया, कई लोगों की नौतरी भी चले गई। यह स्थिति बिल्कुल भी अच्छी नजर नहीं आ रही है। घर पर खाली रहने और नौकरी नहीं होने के चलते युवा मानसिक तनाव में भी आ रहे हैं। कई केसों के बारे में हम आपकों पहले भी बता चुके हैं। इसी से जुड़ा एक मामला सामने आ रहा है, जहां लॉकडाउन के वजह से लड़के की नौकरी चले गई और अवसाद में उसने अपने बूढ़ें पिता की हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुदकुशी करने की कोशिश की लेकिन वह बच गया। पुलिस के इस मामले में तहरीर दी गई है।

खबर के मुताबिक मोहल्ला मुंडिया पिस्तौर के वार्ड नंबर पांच निवासी रेनू ने पुलिस को तहरीर दी थी कि 20-25 दिन से मौसेरा भाई रणवीर अपने पिता 70 वर्षीय चतर सिंह, निवासी कैनाल कॉलोनी हल्द्वानी को इलाज कराने की बात कहकर ले गया। वो मिल नहीं रहा है। उस वक्त पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। इसके थोड़ी ही देर बाद रणवीर ने अपने एक रिश्तेदार को कॉल किया और बताया कि उसने पिता की हत्या कर दी है और खुद भी आत्महत्या कर रहा है। रेनू को जैसे ही इस बारे में पता चला तो उसने पुलिस को सूचना की।

पुलिस ने रात में बरहैनी जंगल समेत कई जगहों में छानबीन की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद चतुर सिंह रिश्तेदारों ने गुरुवार को बरहैनी जंगल और वनखंडी मंदिर के आसपास खोजबीन की। इस दौरान झाड़ियों में चतर सिंह का शव उन्हें मिल गया।

पुलिस सूचना के बाद मौके पर पहुंची और कुछ ही दूर पर रणवीर बेहोशी की हालात में मिला। पुलिस ने उसको सीएचसी में भर्ती कराया है। रेनू ने पुलिस को बताया कि रणवीर दिल्ली में काम करता था। लॉकडाउन के बाद नौकरी चले गई थी तो वह परेशान रहने लगा था। पहले ने युवक के खिलाफ धारा 302 के तहत केस दर्ज कर लिया है। प्रथम दृष्टया बेटे ने ही पिता का गला रेता। मौके से एक ब्लेड भी बरामद हुआ है।

To Top