Uttarakhand News

टिहरी पहुंचने वाले हर शख्स के लिए जाएंगे सैंपल, डीएम ने बनाया जरूरी नियम

टिहरी पहुंचने वाले हर शख्स के लिए जाएंगे सैंपल, डीएम ने बनाया जरूरी नियम

देहरादून: कोरोना वायरस के मामले राज्य में लगातार बढ़ रहे हैं। प्रत्येक जिला प्रशासन लोगों को सुरक्षित रखने के लिए लिहाज से फैसले ले रहा है। टिहरी के डीएम मंगेश घिल्डियाल ने एक जरूरी नियम बनाया है और उसे फॉलो करने के आदेश दिए हैं। डीएम मंगेश ने स्पष्ट किया कि बाहर से आकर जनपद में प्रवेश करने वाले प्रत्येक व्यक्ति का सैंपल लिया जाएगा।

सैंपल के नेगेटिव आने के उपरांत की के उपरांत की व्यक्तियों को अपने घर जाने की अनुमति दी जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि यह संज्ञान में आ रहा है कि बाहर से आने वाले व्यक्तियों को बिना नियमित स्क्रीनिंग के बॉर्डर से उनके गंतव्यों के लिए छोड़ा जा रहा है, जोकि सुरक्षा की दृष्टि से बहुत खतरनाक है।

इसके अलावा डीएम ने सभी संबंधित अधिकारियों को चेक पोस्ट पर सख्ती बरते जाने के निर्देश दिए हैं। किसी भी प्रकार की लापरवाही के लिए सभी संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी। एंटीजन टेस्ट किट के प्राप्त होते ही होम व संस्थागत क्वारंटाइन पर रह रहे सभी व्यक्तियों का कोविड टेस्ट किया जाएगा। टेस्ट में निगेटिव आने पर ही उन्हें घर जाने की अनुमति दी जाएगी।

चेक पोस्टों पर तैनात राजस्व, पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को यदि किसी भी प्रकार की कोई परेशानी या समस्या है तो वे उन्हें सीधे अवगत कराए। डीएम ने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि होम अथवा संस्थागत क्वारंटाइन पर रखे गए व्यक्तियों पर नजर बनाए रखें। अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

रविवार को सामने आए कोरोना वायरस के आंकड़ों पर नजर

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के मामलों ने रविवार को रिकॉर्ड तोड़ दिया। प्रदेश में अब तक के सबसे ज्यादा 239 पॉजिटिव मामले आए हैं। वहीं, संक्रमितों का आंकड़ा 4500 पार पहुंच गया है। बता दें कि रविवार को 35 मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। लेकिन अभी भी अभी भी 1311 एक्टिव केस हैं। 

To Top