Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी से घर को लौटे एक हजार से ज्यादा लोग, प्रशासन ने लगाई 90 रोडवेज की बसें

हल्द्वानी: दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को घर पहुंचाने का कार्य प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। कल हल्द्वानी गौलापार स्थित इंटरनेशनल स्टेडियम में बनाए गए स्टेजिंग एरिया से करीब 1163 लोगों को पहाड़ भेजा गया है। यात्रियों को घर पहुंचाने के लिए 90 रोडवेज की बसे लगाई गई थी। यह सभी लोग देहरादून से हल्द्वानी आए थे। बता दें कि देश के अलग-अलग राज्यों में फंसे तमाम लोग हल्द्वानी पहुंचने लगे हैं।

सोमवार को उन लोगों के लिए राहत लेकर आया जो कई दिनों से घर जाने के इंतजार में थे। नैनीताल प्रशासन ने पहाड़ी जिले के करीब 1163 लोगों को घर भेजा। यह सभी लोग देहरादून से हल्द्वानी रविवार देर रात पहुंचे, जिन्हें दूसरे राज्यों से लाया गया था। इस क्रम में नैनीताल 121, अल्मोड़ा के 746, पिथौरागढ़ के 120 और बागेश्वर के 176 यात्री शामिल थे। सभी को घर भेजने के लिए 90 बसे लगाई गई थी। प्रशासन ने बस रवाना करने से पहले सभी का मेडिकल चैकअप किया। इसके अलावा उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी की गई थी।

इससे पहले डीएम सविन बंसल और एसएसपी एसके मीणा व सीडीओ विनीत कुमार व्यवस्थाओं को देखने के लिए इंटरनेशनल स्टेडियम पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ ही भोजन आदि की व्यवस्था प्रशासन द्वारा कराई जाएगी और कोशिश रहेगी कि किसी को कोई परेशानी ना हो। डीएम ने जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिए हैं कि सभी तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। सभी लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारी स्टेजिंग एरिया स्टेडियम गौलापार में अनिवार्य रूप से तैनात रहेंगे। सीडीओ को निर्देश दिए कि आने वाले लोगों की जिलेवार जांच आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराई जाए। बता दें कि दूसरे राज्यों में फंसे लोगों को पहले देहरादून लाया जा रहा है और फिर वहां से वह हल्द्वानी आ रहे हैं।

To Top